रिपोर्ट : राजीव कुमार सहारनपुर | पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट डकैती चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके ...
रिपोर्ट : राजीव कुमार
सहारनपुर | पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट डकैती चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा लूटा गया सामान दो चोरी की मोटरसाइकिल एक मोबाइल फोन व दो देशी तमंचे तथा दो जिंदा कारतूस अभियुक्तों से बरामद किए टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बनाते हुए दो शातिर बदमाशो वसीम पुत्र हनीफ निवासी पठानपुरा थाना बेहट तथा दूसरा बदमाश एहसान पुत्र निसार निवासी जसमोर थाना बेहट दोनो के कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक तमंचा देसी 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बराबर दो मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है इनके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने साथी फरमान पुत्र बुद्धू निवासी पठानपुरा सगीर पुत्र शकूर निवासी पठलोकर मेहताब पुत्र सुक्कड़ निवासी पठानपुरा यह तीनों अभियुक्त थाना बेहट सहारनपुर के है सिऔ इंदू सिद्धार्थ ने बताया कि इन तीनों अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं हम अपने क्षेत्र में किसी भी अपराध से निपटने को तैयार हैं और अपराध नहीं होने देंगे यह एक मोटरसाइकिल थाना बिहारीगढ क्षेत्र से चोरी की गई हैं जिनका मुकदमा संख्या 67/ 17 धारा 379 आईपीसी थाना बिहारीगढ में पंजीकृत है एक मोटरसाइकिल व तीन मोबाइल फोन की लूट का करना जिनका मुकदमा संख्या 107 / 17 धारा 382 थाना पीरागढ़ी पंजीकृत है तथा दिन में रात में मौके के अनुसार मोटरसाइकिल लोग का चोरी किया करते थे बरामद तमंचे के बारे में बताएं हम लोग लूटपाट के दौरान तमंचा दिखाकर आतांकित करते थे जिससे व्यक्ति सामना करने का विरोध करने का साहस ना करें पकड़े गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया |
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम जितेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष उप निरीक्षक मुकेश कुमार उप निरीक्षक धर्मराज यादव कांस्टेबल संजय कुमार कांस्टेबल नदीम कांस्टेबल बबलू राम बिडला यह सभी थाना बिहारीगढ व स्वाट टीम के उप निरीक्षक संजय पांडे प्रभारी सभा टीम उप निरीक्षक जर्रार हुसैन आरक्षित कुनाल मलिक स्वाट टीम आरक्षी प्रभात कुमार पुलिस व स्वाट टीम ने मिलकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की |