पाकिस्तान की गोद में बैठे हाफिज सईद के दिन अब लद चुके हैं। पाक के सियासतदानों के आंचल में छिपना अब इस आतंकी के लिए और आसान न होगा। उसका ...
पाकिस्तान की गोद में बैठे हाफिज सईद के दिन अब लद चुके हैं। पाक के सियासतदानों के आंचल में छिपना अब इस आतंकी के लिए और आसान न होगा। उसका असल इलाज जल्द ही भारतीय सेना के तरकस में शामिल होने वाला है। उसके बाद सेना ऐसी फील्डिंग सजाएगी कि हाफिज का बच निकलना नामुमकिन हो जाएगा। इजरायल गए पीएम मोदी ने हाफिज सईदों और सलाउद्दीनों जैसे सिरदर्दों का रामबाण इलाज लगभग खरीद ही लिया है। वापिस लौटते ऐसे आतंकी मच्छरों के लिए मच्छरदानी लगा दी जाएगी, ताकि पूरा देश चैन की नींद ले सके।
इजरायल में पीएम मोदी के साथ हुई डील के बाद भारत को 10 खतरनाक हेरॉन टीपी ड्रोन मिल जाएंगे। इजरायल के इन ड्रोन्स की खास पाकिस्तान का इलाज करने की खूबियों से लैस बनाया गया है। ये ड्रोन्स पाकिस्तान के इलाकों में घुसकर कब जासूसी कर आएंगे पता भी नहीं चलेगा। सबसे अहम बात ये ड्रोन्स फाइटर भी है, यानी गलती से भी अगर कोई आतंकी भारतीय सरहद के निकट दिख गया तो कसम से मारा जाएगा।
अपनी अचूक मारक क्षमता और तकनीक के कारण पूरी दुनिया की नजरों में आ चुका हैरॉन टीपी ड्रोन, भारतीय सेना से जुड़ने वाला एक और नगीना है।
खराब से खराब मौसम में ये ड्रोन 30 घंटों तक मौज के साथ उड़ सकता है।
ड्रोन की खासियत ये है कि पहले अपने टारगेट को ढूंढता है फिर एयर टू ग्राउंड मिसाइलों की मदद से उन्हें नेस्तेनाबूद कर देता है।
ये ड्रोन 40 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाईं तक जा सकता है। 1 टन से ज्यादा वजन वाले इस ड्रोन के पेलोड में इलेक्ट्रो ऑप्टिकल, लेजर लेंस और इंफ्रारेड जैसे फीचर उपलब्ध हैं जो दुश्मनों को ढेर करने के अलावा उनकी जासूसी भी करने में माहिर है।
अब जरा सोचिए कि अगर हाफिज सईद जैसा आतंकी चोरी छिपे आने की कोशिश करता है तो ये ड्रोन न सिर्फ उसे उसके बिल से खोज भी निकालेगा बल्कि परखच्चे भी उड़ा देगा।
साल 2015 में इजरायल के साथ भारतीय रक्षा मंत्रालय की डील हुई थी। 400 मिलियन डील के तहत ही इजरायल भारत को ये अत्याधुनिक ड्रोन दे रहा है।
अपने मिशन तक पहुंचने की ड्रोन काबिलियत जब पाकिस्तान के कानों तक पहुंची तो उसका गला सूख गया। पीएम मोदी के इजरायल दौरे पर पाक को सबसे ज्यादा टेंशन इसी ड्रोन के नाम पर हो रही है।