फिल्मों की रंगीन दुनिया बॉलीवुड में करियर बनाना जितना आसाना दिखता है उतना है नहीं। फिल्मों में दिखने वाली चमक-धमक की हकीकत कुछ और ही है।...
फिल्मों की रंगीन दुनिया बॉलीवुड में करियर बनाना जितना आसाना दिखता है उतना है नहीं। फिल्मों में दिखने वाली चमक-धमक की हकीकत कुछ और ही है। बॉलीवुड में कास्टिंग काउच आम बात हो गई है।
ज्यादातर एक्ट्रेसेस को इससे गुजरना पड़ता है तो वहीं कई एक्ट्रेसस भी हैं जो कास्टिंग काउच को लेकर खुलकर सामने आती हैं। आज हम भी आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक लड़की ऑडिशन देने आती है और डायरेक्टर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरु कर देता है।
दरअसल हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं उसमें लड़की ऑडिशन देने पहुंची है। इस दौरान महिला डायरेक्टर लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरु कर देती है।
आपको बता दें कि ऑडिशन देने आई लड़की महिला डायरेक्टर को लेस्बियन समझती है जिसके बाद वह महिला को दूसरे जाने को कह रही है, लेकिन उसके बाद महिला डायरेक्टर लड़की से जबरदस्ती करती है।
ऑडिशन देने आई लड़की के बार-बार मना करने के बाद भी महिला डायरेक्टर उसके साथ जबरदस्ती कर रही है। महिला डायरेक्टर उसके साथ अश्लील हरकत कर उसके कपड़े तक उतरवाती है और उसे बार-बार डायलॉग बोलने को कह रही है।
लड़की महिला डायरेक्टर को लेस्बियन समझती है और उसे दूर जाने को कह रही है लेकिन महिला डायरेक्टर बाज नहीं आती है और उसके कपड़े उतरवा देती है और फिर उसे डायलॉग बुलवा रही है इस दौरान महिला डायरेक्टर ने लड़की को किस तक किया। जिसके बाद लड़की भड़क उठी।