जौनपुर /कोतवाली रियाजुल हक अश्लील मैसेज करके महिला को परेशान करने वाला पुलिस की गिरफ्त में पुलिस अधीक्षक जौनपु...
जौनपुर /कोतवाली रियाजुल हक
अश्लील मैसेज करके महिला को परेशान करने वाला पुलिस की गिरफ्त में पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कोतवाली पुलिस को मोबाइल द्वारा अश्लील फोटो एवं मैसेज भेजकर परेशान करने वाले एकतरफा प्रेमी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त करीब 01 वर्ष से एक महिला को अश्लील विडियों एवं अश्लील मैसेज भेज रहा था एवं अपने नम्बर को बार बार बदल देता था । उसको यह भी परेशान करता था कि कोई भी मुझे पकड नही सकता है । अपने को छुपाते हुए यह हरकत एक साल से कर रहा था । हद तो तब हो गयी जब इसने उक्त महिला की फोटो को घर वालो के मोबाइल पर भेजना शुरु किया एवं धमकी दिया कि यदि तुम मुझसे नही मिलोगी तो मै तुम्हारा फोटो नग्न फेसबुक पर डाल दुंगा मजबूर होकर उक्त मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । एवं उक्त मामले में पीडित के पति को यह कहते हुए मैसेज किया गया कि 14 जुलाई को मुझे विदेश जाना है इससे पूर्व में तुम्हारे पति को मारकर खत्म कर दुंगा । मुकदमा की गम्भीरता को देखते हुए सर्विलांस सेल के माध्यम से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया एवं पूछताछ पर उसने एक तरफा प्यार की बात एवं परेशान करने के लिए उक्त कार्य करने की बात स्वीकार किया । दिनांक 8.7.2017 को समय 8.05 बजे रात्रि अभियुक्त को कोतवाली तिराहा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त जो परेशान कर रहा था वह रिश्ते में था एवं घर की सभी बातों को जानता था ।
नाम अभियुक्त
उदय उर्फ सत्यम जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी रिजवी खाँ मुहल्ला ढालगर टोला थाना कोतवाली जौनपुर ।
बरामदगी –
मोबाइल OPPO Android जिससेpicture व SMS भेजा जाता था ।