रायपुर। सूबे में सालों से सेंट्रल क्राइम ब्रांच के सेटअप की दरकार थी। राज्य निर्माण के बाद से ही इसकी जरुरत महसूस भी की जा रही थी। सेंट्...
रायपुर। सूबे में सालों से सेंट्रल क्राइम ब्रांच के सेटअप की दरकार थी। राज्य निर्माण के बाद से ही इसकी जरुरत महसूस भी की जा रही थी। सेंट्रल क्राइम ब्रांच की पूरी रुपरेखा भी तैयार कर ली गई थी। परंतु कई व्यवहारिक दिक्कतों के बाद इस फाइल को पूर्व के अफसरों ने दबा दिया था। अब एसपी क्राइम की पदस्थापना के बाद सेंट्रल क्राइम ब्रांच के गठन की महती जिम्मेदारी एसपी क्राइम आजातशत्रु बहादुर सिंह को दी गई है।
आज राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर एसपी का तबादला आदेश जारी किया। जिसमें सूबे के 11 आईपीएस अफसरों की ट्रांस्फर लिस्ट के साथ ही एसपी क्राइप जैसे पद पर भी पोस्ंिटग की है। हालाकि एसपी क्राइम रायपुर का अन्य आम तबादलों जैसा ही ऐलान किया गया है। फिलहाल एसपी क्राइम की पदस्थापना करने के बाद यह अस्पष्ट है कि जिले में दो एसपी होंगे तो कौन किसे रिपोर्ट करेगा। रेंज अफसर भी एसपी क्राइम की पोस्ट सुनकर चौंक गए हैं, कमोबेश यही हाल अन्य आला अफसरों का भी है। महकमें के आला अफसरों से जब इस संबंध में पूछा गया तो वे फिलहाल ऐसा आदेश नहीं मिलने का हवाला दे कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
सेंट्रल क्राइम ब्रांच हुआ तो जुड़ेंगे 5 जिले
अगर सेंट्रल क्राइम ब्रांच जैसा सेटअप बनाने की शासन स्तर पर तैयारी कर ली गई है तो साफ हो जाता है कि सिर्फ रायपुर स्तर पर ही क्राइम ब्रांच सीमित नहीं होगा। एसपी क्राइम का पद सृजित होने के बाद हो सकता है कि सेंट्रल क्राइम ब्रांच का अधिकार क्षेत्र भी बढ़ जाए। विस्तार के साथ जिम्मेदारी और फिर इसका पूरा सेटअप भी बनाना होगा। एसपी क्राइम पोस्ंिटग फिर इसकी पहली शुरुआत मानी जा सकती है। संभवतया रायपुर के अलावा, महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बलोदाबाजार भी इसके दायरे में लाए जा सकते हैं।
आईजी रेंज और एसपी डीएफ से ज्यादा होगा जलवा
राज्य सरकार के आदेशानुसार 11 आईपीएस की जारी ट्रांस्फर लिस्ट में अगर एसपी क्राइम आजातशत्रु बहादुर सिंह बनाए गए हैं तो सेंट्रल क्राइम ब्रांच का सेटअप भी जरुर मंजूर होगा। ऐसे में एक तकनीकि दिक्कत महकमे को आएगी। क्योंकि रायपुर समेत आसपास के छोटे जिले भी सेंट्रल क्राइम ब्रांच के दायरे में होंगे। ऐसा होने पर आईजी रायपुर रेंज प्रदीप गुप्ता और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.संजीव शुक्ला से ज्यादा जलवा अफरोज एसपी क्राइम का होगा। एसपी क्राइम रिपोर्ट किसे करेंगे यह भी स्पष्ट नहीं है। वैसे तो पुलिस, पब्लिक और मीडिया में पीएचक्यू स्तर के अफसरों से ज्यादा लोकप्रिय एसपी क्राइम आजातशत्रु बहादुर सिंह माने जाते हैं पर उन्हें पर्दे के पीछे रहकर काम करते देखा गया है।
इन 11 के जिम्मे नई कप्तानी
राज्य सरकार ने आज बड़े पैमाने पर एसपी के तबादले किये हैं। जिन 11 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है। इसमेंं विवेक शुक्ला को एडिशनल एसपी दुर्ग से एसपी कोरिया बनाया गया है। वहीं रजनेश सिंह को ईओडब्ल्यू से एसपी धमतरी, लाल उमैद को एसआईबी से एसपी कवर्धा, आजातशत्रू बहादुर सिंह को एडिशनल एसपी क्राइम से एसपी क्राइम, आंचल कुमार एसपी बलरामपुर, डी रविशंकर एसपी कबीरधाम से एसपी एसआईबी, मनीष शर्मा एसपी धमतरी से एसपी ईओडब्ल्यू, सुजीत कुमार एसपी कोरिया के एआईजी सीआईडी, टी एक्का एसपी बेमेतरा से 16वीं बटालियन नरायणपुर, बीके गर्ग 16वीं बटालियन से एसपी बेमेतरा, सदानंद कुमार एसपी बलरामपुर एसपी चंद्रखुरी अकादमी बने।
वर्जन
एसपी क्राइम की पोस्ंिटग के बाद कार्यक्षेत्र, सीमा निर्धारण व अन्य विभागीय प्रक्रियाओं के संबंध में मैं फिलहाल कुछ नहीं कह सकता क्योंकि ऐसा मेरे पास कोई नियुक्ति आदेश नहीं आया है। इसलिए इस संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता।
प्रदीप गुप्ता, आईजी रायपुर रेंज