सीतापुर/सिधौली आपूर्ति विभाग में भृष्टाचार को रोकने के लिए खाद्य विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल ( पीओएस ) स...
सीतापुर/सिधौली आपूर्ति विभाग में भृष्टाचार को रोकने के लिए खाद्य विभाग ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल ( पीओएस ) सिस्टम लागू किया है। इस सिस्टम में जिले की छह नगरपालिकाओं और पांच नगर पंचायतों के 159 सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकानदारों को प्रशिक्षण देकर दक्ष किया गया है। लेकिन बेहतर प्रशिक्षण के अभाव में पीओएस सिस्टम जमीनी धरातल पर काम नही कर पा रहा है। स्थानीय उपभोक्ताओं ने मैनुअल सिस्टम को लागू किये जाने की मांग की है।
नगर पंचायत सिधौली के मोहल्ला गोविंदनगर व सिद्धेश्वर नगर के कोटेदार आशीष अवस्थी की सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान पर गुरुवार को दोनों मोहल्ले के करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ता पीओएस मशीन में नेटवर्क की खराबी के चलते 11 बजे से दो घंटे तक बायोमैट्रिक मशीन के सुचारू रूप से चालू होने का इंतजार करते रहे।
सिद्धेश्वर नगर वार्ड के उपभोक्ता श्रीमती परवीन पत्नी रफीक राशन कार्ड संख्या 115430055629, श्रीमती हाजिरा पत्नी वशीर मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर राशन कार्ड संख्या 115440050936 नूरी, ममता, जयंती, सीमा, रानी व गुड्डी देवी सहित करीब एक दर्जन महिलाएं पुरुष एवं बच्चे खाद्यान्न के लिए भटकते दिखे।
सिस्टम फेल होने पर स्थानीय कोटेदार आशीष अवस्थी ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजय त्रिपाठी को अपनी समस्या से अवगत कराया । समस्या के निस्तारण के जवाब में आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि मैंने डीएसओ से बात की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही संभावित मशीनों को इंजीनियरो के माध्यम से समस्या निपटाई जाएगी। नगर पंचायत सिधौली की अन्य पांच दुकानों पर भी कामकाज प्रभावित रहा।
रिपोर्ट इमरान मंसूरी सीतापुर