महताब खान रायबरेली। थाना सलोन मे बेखौफ पल्सर सवार चार बदमाशो ने रास्ता पूछने के बहाने कट्टे की बट से वार कर सर्राफ व्यवसाई का बैग लूट क...
महताब खान
रायबरेली। थाना सलोन मे बेखौफ पल्सर सवार चार बदमाशो ने रास्ता पूछने के बहाने कट्टे की बट से वार कर सर्राफ व्यवसाई का बैग लूट कर फरार हो गए। बैग में लाखो रुपये की नगदी और सोने चांदी के आभूषण बताये जा रहे हैं। व्यवसाई दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था तभी घटना को अंजाम दिया गया।
वहीं पुलिस ने कस्बे के प्रमुख चौराहों और राज्यमार्ग पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए चेकिंग अभियान चलाया । सलोन कस्बा निवासी ओंकार रस्तोगी पुत्र स्वर्गीय राम लखन रस्तोगी की कस्बे के गोपाल मार्किट में रस्तोगी ज्वैलर्स के नाम से आभूषण की दुकान है। रविवार की शाम लगभग 8:25 बजे व्यापारी अपनी दुकान बंद कर अपने घर मोहल्ला करीमगंज के लिए निकले थे।
पीड़ित के मुताबिक घर पहुँचने ही वाले थे तभी पल्सर सवार बाइक से चार लोग रास्ता पूछने के बहाने रुके और उसका बैग छीनने लगे। विरोध करने पर असलहे की बट से सर पर वार कर घायल कर दिया और सोना चांदी नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गए। गम्भीर अवस्था में परिजनों ने व्यवसाई को पीएचसी सलोन में भर्ती कराया। व्यापारी के मुताबिक बैग में 1 लाख 50 हज़ार की नगदी और लगभग 1 लाख 50 हजा़र के सोने चांदी के आभूषण थे।
घटना की सूचना पर जनपद के आलाधिकारी भी घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुँचे गए। कोतवाल जीडी शुक्ला ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगी है जल्द ही बदमाशों का सुराग पुलिस लगा लेगी वहीं सूचना मिलने पर जिले के नये कप्तान हरि मीना ने सलोन पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली।