एटा। डीएम अमित किशोर ने तहसील समाधान दिवस के उपरान्त जलेसर के उद्यमियों से वार्ता भी की। उन्होंने तहसील सभागार में मौजूद उद्यमियों की समस्या...
एटा। डीएम अमित किशोर ने तहसील समाधान दिवस के उपरान्त जलेसर के उद्यमियों से वार्ता भी की। उन्होंने तहसील सभागार में मौजूद उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए निर्देश दिये कि बैंक स्तर पर जो भी व्यापारियों की समस्याएं हैं उनको तत्काल दूर किया जाये। व्यापारियों द्वारा की गई मांग पर डीएम ने एलडीएम एलसी पाॅल को निर्देश दिये जलेसर में अतिरिक्त बैंक शाखा खोले जाने का प्रस्ताव भेजें। व्यापारियों का उत्पीड़न कदापि बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, बैंकों में व्यापारियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अलग काउंटर खोले जायें।
डीएम अमित किशोर ने कहा कि व्यापारियों की मांग पर जलेसर क्षेत्र में कच्चे माल की डिपो स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने व्यापारियों से अपील की देश एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित व्यापारियों के हितार्थ योजनाओं की जानकारी रखें, नई तकनीक के माध्यम से उद्यम को बढ़ावा दिया जाये। शीघ्र ही जलेसर में यातायात के साधन विकसित किये जायेंगे।
एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि उद्यमियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे आदि लगवाये जायें, एप्रोच रोड पर सीसीटीवी अवश्य लगाया जाये। बैंक में अधिक कैश जमा करने के दौरान पुलिस की मदद ली जाये। बैठक के दौरान व्यापार कर के अधिकारियों द्वारा जीएसटी के संबंध में जलेसर के उद्यमियों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।
बैठक में एसडीएम जलेसर, तहसीलदार संजीव ओझा, जीएमडीआईसी सुधीर कुमार यादव सहित जलेसर के सभी व्यापारी आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट- सुनील कुमार