अनुभूति सेवा समिति का अनुभूति वोकेशनल कोर्स ट्रेनिंग सेन्टर का बेटी सशक्तिकरण मिशन द्वारा अति पिछड़े पटियाली क्षेत्र की बेटियों के लिए निःशुल...
अनुभूति सेवा समिति का अनुभूति वोकेशनल कोर्स ट्रेनिंग सेन्टर का बेटी सशक्तिकरण मिशन द्वारा अति पिछड़े पटियाली क्षेत्र की बेटियों के लिए निःशुल्क 45 दिन का इंग्लिश स्पीकिंग एंड पर्सनालिटी डेपलपमेंट कोर्स का शुभारंभ दिल्ली से आए हुए मुख्य अतिथि स्वराज प्रकाशन के स्वामी अजय मिश्रा द्वारा विधिवत फीट काटकर किया इस मौके पर उन्होंने ने कहा अनुभूति सेवा समिति जो 10 वर्षों से लगातार मुख्यता शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक व उत्कृष्ट समाज कार्य करते हुए छात्र छात्राओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन व सफलता का परचम लहराते हुए बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं।
स्वराज प्रकाशन के मैनेजिंग डारेक्टर स्वामी अजय मिश्रा ने बेटियों से रूबरू होकर बताया इंग्लिश स्पीकिंग एंड पर्सनालिटी डेपलपमेंट कोर्स आज के टेक्नोलॉजी के दौर में इंटरवियू तथा कम्पटीशन परीक्षाओं में सफलता व चयन करने में इंग्लिश महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है
अनुभूति के प्रेरणास्रोत आई0 जी0 अंशुमान यादव ने कहा पटियाली क्षेत्र की बेटियों में मेधा व टेलेंट की कमी नही है कमी है तो इंग्लिश पर मजबूत पकड़ की जिसकी वजह से प्रजेंटेशन तथा जॉब के इंटरवियू में पिछड़ जाती हैं और नोकरियाँ प्राप्त करने से वंचित रह जाती हैं।
अनुभूति की संरक्षक किरण यादव ने कहा अब पटियाली क्षेत्र की बेटियां समझेंगी ओर बोलेंगी फर्राटेदार अंग्रेजी में मजबूत कमांड व लाभान्वित होकर नोकरियों और करियर में सफलता प्राप्त कर तथा आत्मनिर्भर बन अपने माता पिता का नाम रोशन करेंगी।
इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के हेड अभिनव सर ने बताया कि इंग्लिश स्पीकिंग व पर्सनालिटी डेपलपमेंट कोर्स को हाईटेक तरीके से 45 दिन में तैयार किया गया है।