रिपोर्ट : राजीव कुमार सहारनपुर : थाना चिलकाना क्षेत्र में स्थित ग्राम भोजपुर में ग्रामीणों की शिकायत पर ट्रेक्टर -ट्राली समेत 84 गट्टे गेंहू...
रिपोर्ट : राजीव कुमार
सहारनपुर : थाना चिलकाना क्षेत्र में स्थित ग्राम भोजपुर में ग्रामीणों की शिकायत पर ट्रेक्टर -ट्राली समेत 84 गट्टे गेंहू को जिला पूर्ति विभाग ने पकड़ा ।
रात्रि में जब जिला आपूर्ति विभाग की टीम ने हरडाखेड़ी के समीप एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका ओर उसमे रखे हुये गेंहू के गट्टो के बारे में ड्रॉइवर से जानकारी लेनी चाही तो कोई भी जवाब संतुष्टि भरा नही मिलने पर आपूर्ती विभाग की टीम ने चालक समेत ट्रेक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ल ले लिया ।
अगले दिन सुबहा के समय जिला आपूर्ति विभाग की टीम ग्राम भोजपुर गुर्जर के राशन डीलर दाऊद हसन के पास गयी और उसका स्टॉक रजिस्ट्र व् वितरण रजिस्ट्र को अपने कब्जे में लेकर कारवाही शुरू कर दी ।
इस दौरान पूर्ति निरीक्षक नकुड
सौरभ गोस्वामी ,पूर्ति निरीक्षक बेहट दिनेश चंद्र व् जिला आपूर्ति विबाग के अन्य कर्मचारी गांव भोजपुर गुर्जर में मौजूद रहे ।
इस दौरान बड़ी मात्रा में ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर जिला पूर्ति विभाग पर सही व् उचित कार्यवाही के नाम पर लीपा-पोती करने का आरोप लगाया और साथ ही ग्रामीणों ने डीलर दाऊद हसन पर राशन न बाटने का आरोप लगाया ।
इस विषय पर केयर ऑफ़ मिडिया से बात करते हुए पूर्ति निरीक्षक दिनेश चन्द्र ने कहा है की हमने राशन डीलर के वितरण और स्टॉक रजिस्ट्र को जब्त कर लिया है और डीलर पर कड़ी कार्यवाही की जायगी ।
इस विषय में जब राशन डीलर से बात की गयी तो उसने कहा के जो आरोप गांव वासी मुझ पर लगा रहे है सब बेबुनियाद है
हमारे पास जब से राशन डिपो मौजूद कभी भी जिसका राशन कार्ड है उसका राशन देने के लिया मना नही किया गया ये वो लोग है जो जमीन जायदाद वाले लोग है और गरीब लोगो के राशन पर भी अपना हक़ समझते है ये सब चाल है कुछ ग्राम वासियो की ।
डीएसओ सहारनपुर से जब इस मामले में जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा की मामला डीएम साहब के संज्ञान में है मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है ।