80 और 90 के दशक में पैदा हुए मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को ये कहानियां जरूर सुनाई जाती थी कि फलाना (एक काल्पनिक चरित्र जिसको आज तक कि...
80 और 90 के दशक में पैदा हुए मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को ये कहानियां जरूर सुनाई जाती थी कि फलाना (एक काल्पनिक चरित्र जिसको आज तक किसी ने नहीं देखा) ने इतना खाना खा लिया कि उनका पेट फट गया। वो ही जेनरेशन अब उम्र के तीसरे और चौथे दशक पर टहल रही है और खुद को काफी स्मार्ट भी समझती है। ऑनलाइन ऑर्डर करने में माहिर इस जेनरेशन के लोग फ्री और कम दाम में खाने खरीदने के चक्कर में अपना खूब नुकसान करवाते हैं।
दिल्ली में ऐसी ही मुफ्तखोरी की घटना सामने आई है। जहां फ्री के खाने के चक्कर में एक भाईसाहब इतना खा बैठे की इनका पेट ही फट गया। अब ऐसा भी नहीं हुआ कि खाते खाते एक धमाका हुआ और पेट के अंदर का माल बाहर आ गया हुआ हो। लेकिन जो हुआ है उसे डॉक्टरी भाषा में पेट का फटना ही कहते हैं। पचास-सौ रुपये के बर्गर के पैसे बचाने के चक्कर में अस्पताल के बड़े-बड़े बिल भरे जा रहे हैं।
क्या है पूरा मामला ?
मामला दिल्ली के रेस्त्रा का है, जहां एक ऑफर था कि जो यहां सबसे ज्यादा खाएगा उसे अगले एक महीने तक फ्री में खाना मिलेगा। कई कूल डूड टाइप के लोग वहां पहुंचे और खाने के दावे के साथ जुट गए। जिन साहब के हिस्से में जीत का ताज आया वो डीयू के छात्र हैं और नाम हैं गर्व गुप्ता। इस जीत के बाद गुप्ता का दिल तो गर्व फील कर था लेकिन उनका पेट अफसोस में डूबा हुआ था। अगले एक-दो दिनों में गर्व की तबियत और बिगड़ी और खून की उल्टियां होने लगी।
डॉक्टर के पास पहुंचे तो गर्व को पता चला कि जिन बर्गर्ज को उन्होंने बिना कुछ सोचे-समझे गटक लिया था वो अंदर जाकर जहर बन चुके हैं। भारी मात्रा में चिली पेट के अंदर पहुंचकर उत्पात मचा चुकी थी जिससे उनके पेट के अंदर की एक इनर लाइनिंग फट गई।लाइनिंग का जितना एरिया फटा था उसे सर्जरी करके बाहर निकालना पड़ा। डॉक्टर ने बताया कि उसकी रिपेयरिंग संभव नहीं थी इसलिए उसे निकालना ही पड़ा।
ज्यादा चिली की वजह से हुआ ऐसा !
दरअसल गर्व ने जो बर्गर खाए थे उसमे औसत से ज्यादा चिली थी और पेट के अंदर पहुंचकर एसिडिटी बनी जिसका सीधा असर पेट की इनर लाइनिंग पर पड़ा। ये इनर लाइनिंग पेट को इन्फेक्शन से बचाने का काम करती है। इसके खराब होने से बहुत सारी परेशानियां पैदा हो सकती हैं। गर्व का केस देखकर डॉक्टर भी परेशान हैं उनका कहना है कि अल्सर और दूसरे केस काफी देखे लेकिन ऐसा पेट फटने का मामला शायद पहला ही है।फिलहाल गर्व को लिक्विड डाइट की सलाह दी गई है आजकल वो नेट पर जूस पर प्रोमो कोड्स और ऑफर्स ढूंढ रहे हैं !