गाज़ियाबाद।एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। जहां एक छोटी सी बात पर गुस्साएं पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने ...
गाज़ियाबाद।एक सनसनीखेज वारदात सामने आयी है। जहां एक छोटी सी बात पर गुस्साएं पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के लिए अवैध हथियार का इस्तेमाल किया। बताया जा रहा है कि पत्नी के देर से खाना परोसने जाने को लेकर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी।
मामला गाज़ियाबाद का है जहां 55 वर्षीय अशोक अपनी पत्नी 50 वर्षीय सुनैना का रहता था। रात देर से आने पर आरोपी अशोक ने अपनी पत्नी से खाना माँगा लेकिन पत्नी ने खाना परोसने में देर कर दी जिससे आरोपी को इतना गुस्सा आया कि उसने पत्नी के सिर पर बंदूक रख गोली चला दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोली चलने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर आ गए। जिसकी वजह से अशोक को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया। हालांकि आरोपी पति ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मृतका की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया था।
बता दे अशोक और सुनैना की शादी को करीब 25 साल हो चुके हैं। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनकी शादी भी हो चुकी है। ऐसे में उम्र के इस पड़ाव पर पति का इतना ज्यादा गुस्सा बेहद हैरान करने वाला है। हालांकि इतनी मामूली सी बात पत्नी की हत्या किसी के गले नहीं उतर रही है।