अलीम उद्दीन इलाहबाद----बहरिया थाने में चार दिन सराय मोहद्दी गांव का एक दलित युवक को जबरन थाने में बैठा कर दलित युवक का मानसिक वा शारीरिक उत्...
अलीम उद्दीन इलाहबाद----बहरिया थाने में चार दिन सराय मोहद्दी गांव का एक दलित युवक को जबरन थाने में बैठा कर दलित युवक का मानसिक वा शारीरिक उत्पीड़न किया जा रहा है पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमारी आबादी की जमीन में जो कि पचासों वर्ष् से पूर्वजों द्वारा काबिज है पड़ोसी गांवड़ जाति के कुछ दबंगों द्वारा अबैध रूप से कब्ज़ा किया जा रहा था तो पीडित ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दिया तो मौके पर पर पहुचे पी आर बी प्रभारी बहरिया हरिशंकर पाण्डेय काम को रुकवा कर दो नों पक्षों को थाने भेज दिया
पीड़ित का आरोप है कि हमे थाने में लाकब के अंदर बन्द करके दूसरे पक्ष को छोड़ दिया गया दूसरा पक्ष थाने की सह पर पुनः आबादी की जमीन में निर्माण शुरू कर दिया तब पीड़ित की पत्नी फिर 100 डायल कर पुलिस को बुलाई मौके पर पहुंची बहरिया पी आरबी प्रभारी विनोद राय ने पीड़िता को ही भद्दी भद्दी गालियां देने लगे मजबूर होकर पीड़िता पुलिस बिभाग के अधिकारियों से अपनी फरियाद लेकर रोती रही तब बिपक्षी द्वारा निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया
प्रभारी थाना बहरिया बहरिया से पूछे जाने पर प्रभारी ने बताया कि एस एचओ अश्वनी कुमार भदौरिया द्वारा पीड़ित को बन्द किया गया है वे चार दिन के अवकाश पर है अब उनके आने के बाद ही इसे छोड़ने व् जेल भेने की रश्म पूरी की जाएगी
दूसरी तरफ पीड़ित की पत्नी का आरोप है कि मेरे पति को जबरन बहरिया पुलिस चार दिन से थानेमें बिठाकर शारीरिक वा मानशिक उत्पीड़न कर रही है