चित्रांश विकास श्रीवास्तव उरई(जालौन):- जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी जिसके संबंध म...
चित्रांश विकास श्रीवास्तव
उरई(जालौन):- जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी जिसके संबंध में कोई भी स्पष्ट कारण की जानकारी नही हो पा रही है। इस मामले को लेकर सूत्रों की माने तो यह ऑनर किलिंग का मामला लग रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गयी लेकिन किशोरी की मौत का कोई स्पष्ट कारण अभी तक नही बताया जा सका है। इस मामले में किशोरी के परिजनों का कहना है कि गृह कलेश से तंग आकर किशोरी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है लेकिन सूत्रों का कहना है कि किशोरी का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी भनक घर वालो को लग गयी थी और समाज मे बदनामी के डर से उन्होंने किशोरी की हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
आखिर क्यों नही दी गयी सूचना और तहरीर
इस मामले में हैरत की बात यह है कि किशोरी के परिजनों ने न तो आत्महत्या की सूचना कोतवाली पुलिस को दी और न ही हत्या की कोई तहरीर ही दी है।जिससे अब यह सवाल उठने लगा है कि आखिर किशोरी के परिजनों ने किशोरी की मौत की सूचना कोतवाली पुलिस को क्यों नही दी जिससे शक की सुई परिजनों द्वारा हत्या करने की ओर इशारा कर रही है।
शव की स्थिति से लग रहा हत्या का मामला
- किशोरी के फांसी के फंदे पर लटकते की स्थिति को अगर देखा जाए तो यह मामला ऑनर किलिंग का लग रहा है क्योंकि फांसी पर लटके किशोरी के शव और फर्श के बीच कोई गैफ नही है जिस कारण फांसी पर लटक कर मौत होना संभव ही नही है और इसके साथ साथ किशोरी के मुँह से सफेद फेन भी निकल रहा है जो कि फांसी से मौत होने पर कभी नही निकलता है।
इस मामले में कोतवाली जालौन प्रभारी का कहना है कि मेरे पास इस संबंध में कोई जानकारी नही है। अगर कोई सूचना आएगी तो हम जांच कराएंगे। लेकिन अब देखने लायक बात यह होगी कि किशोरी की मौत के कारण से पर्दा उठता है या फिर यह पर्दे के पीछे का राज बन कर रह जाता है।यह भविष्य के गर्त में छिपा बैठा है।