आरटीआई एक्टविस्ट की शिकायत पर हुई कार्यवाही डीएम ने सीएम के सचिव को भेजी रिपोर्ट एटा - रोडवेज के कैंटीन ठेका पर एमआरपी से अधिक रेट पर वस्तुए...
आरटीआई एक्टविस्ट की शिकायत पर हुई कार्यवाही
डीएम ने सीएम के सचिव को भेजी रिपोर्ट
एटा - रोडवेज के कैंटीन ठेका पर एमआरपी से अधिक रेट पर वस्तुएं बेचीे जा रही थीं | ठेकेदार खुलेआम अनुबंध की धज्जियाँ उड़ा रहा था | शासन के आदेश पर हुई जांच में अनियमितता मिलने पर आरएम ने कैंटीन ठेका निरस्त कर दिया है | डीएम ने कार्यवाही रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी है |
जिले की रोडवेज बस स्टैंड कैंटीन पर ठेकेदार एमआरपी से अधिक रेट पर खाद्य पदार्थ, रिचार्ज कूपन,पेयजल आदि यात्रियों को बेचकर उनकी जेब पर डाका डाल रहा था | ठेकेदार एमआरपी से डेढ़ गुनी अधिक कीमत पर सौदा दे रहे थे | खुलेआम हो रही अवैध वसूली की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा था | खाद्य पदार्थ भी घटिया बेचे जा रहे थे | बस स्टैंड पर ओवररेटिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली को लेकर यात्रियों और कैंटीन दुकानदारों के बीच नोंक - झौंक भी होती रहती थी |दुकानदार ठेकेदार की दबंगई का खौफ दिखाकर यात्रियों को चुप करा देता थे | जिसके कारण यात्री भी शिकायत करने से कतराते थे | जैथरा के आरटीआई एक्टविस्ट सुनील कुमार ने रोडवेज कैंटीन पर हो रही अवैध वसूली की शिकायत मुख्यमंत्री से कर दी | सीएम के सचिव अमित गुप्ता ने जिलाधिकारी को कार्यवाही के आदेश जारी किये गए | जिलाधिकारी ने शिकायत अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका एटा से आख्या तलब की | ईओ ने शिकायत कार्यालय से संबंधित न होने की रिपोर्ट लगाकर वापस कर दी | डीएम कार्यालय से शिकायत खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन को भेज दी | खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने परिवहन विभाग से शिकायत संबंधित होने आख्या लगाकर प्रकरण पुनः जिलाधिकारी को भेज दिया | जिसके बाद प्रकरण सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक,उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम एटा को भेज दिया | एआरएम की जांच में शिकायत सही पाई गई |एआरएम ने ठेका निरस्त करने की संस्तुति आरएम को भेज दी | आरएम ने एआरएम की रिपोर्ट पर कैंटीन ठेका निरस्त कर दिया | जिलाधिकारी अमित किशोर ने बस स्टेशन की कैंटीन का ठेका निरस्त करने की आख्या लगाकर मुख्यमंत्री के सचिव को रिपोर्ट भेज दी है |
रिपोर्ट- सुनील कुमार, एटा।