कभी-कभी हमें ऐसे शख्स से बात करनी पड़ती है जिसे हम अपना मोबाइल नंबर देना बिल्कुल पसंद नहीं करते है। अगर आप ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं तो...
कभी-कभी हमें ऐसे शख्स से बात करनी पड़ती है जिसे हम अपना मोबाइल नंबर देना बिल्कुल पसंद नहीं करते है। अगर आप ऐसे व्यक्ति को कॉल करते हैं तो आपका नंबर उस शख्स की मोबाइल स्क्रीन पर Show करता है। जिससे वह आपका नंबर सेव कर लेता है और फिर आपके सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर सकता है।
लेकिन हम आज आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे है जिससे आप किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते है और उस व्यक्ति की मोबाइल स्क्रीन पर आपका नंबर Show भी नहीं होगा। जी हां, जिसको आप कॉल करेगें उसकी मोबाइल स्क्रीन पर Only प्राइवेट नंबर ही दिखाई देगा।
इस ट्रिक के जरिए आप अपनी caller ID block करके अपने मोबाइल नंबर को private number बना सकते है। हम जो आपको ट्रिक बता रहे है उसे करने के बाद आपका 10 डिजिट का मोबाइल नंबर Private Number Calling से मोबाइल स्क्रीन पर Show होगा।
यह ट्रिक 4.0 Android और उससें पहले के OS वाले यूजर्स के लिए है..
सबसे पहले आप अपने फोन की Settings को खोलें और फिर आप Call -> Additional Settings -> Caller ID -> Hide number ऑप्शन पर click करें। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर Private Number से दिखाई देगा।
यह ट्रिक 4.1 Android और उससे बाद के OS वाले यूजर्स के लिए है..
सबसे पहले आप Phone App को खोलें और फिर ऊपर की ओर दिए गए तीन डॉट्स पर click करें। ऐसा करने के बाद Call -> More Settings -> Show My Caller ID पर click करें इसके बाद अपना ऑप्शन चुनें।
यह ट्रिक iPhone यूजर्स के लिए भी है..
iPhone के Settings ऑप्शन पर click करें और फिर आप यहां पर Show My Call ID के ऑपशन को चुनें। ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल नंबर Hide हो जाएगें।
यह ट्रिक विंडोज फोन वाले यूजर्स के लिए है..
विंडोज फोन के लिए आप अपने स्मार्टफोन की Settings को open करें और तीन डॉट्स (…) वाले ऑप्शन को चुनें। और ऐसा करने के बाद Settings -> Show My Call ID To पर जाकर अपने अनुसार ऑप्शन चुन लें।