स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना नया स्मार्टफोन Canvas1 जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसका सबसे खास फीचर होगा...
स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स अपना नया स्मार्टफोन Canvas1 जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाली है। इसका सबसे खास फीचर होगा कि एप्पल के आईफोन की तरह इसमें भी स्मार्ट बटन होगा। इसकी कीमत 6,999 रुपये होगी। फोन रडार के मुताबिक स्मार्ट बटन से यूजर्स पिक्चर क्लिक करने के अलावा, स्क्रीनशॉट्स और फ्लैशलाइट ऑन/ऑफ आदि कर सकते हैं।
यह स्मार्टफोन 22 भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा। इसके फीचर्स की बात करें तो माइक्रोमैक्स कैनवास 1 में 5 इंच की एचडी डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ 2.5D कर्व ग्लास प्रॉटेक्शन भी मिल सकती है। इसके साथ ही इसकी डिस्प्ले में खास फीचर होगा जिससे की यूजर को सूरज की रोशनी में भी इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। फोन में क्वाडकोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन में 2जीबी की रैम मिलेगी। इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी की होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन गूगल के लेटेस्ट एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7 पर काम करेगा। पावर बैकअप के लिए कैनवास वन में 2,500mAH की बैटरी मिलेगी।
वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। माइक्रोमैक्स कैनवास की तुलना में इसकी कीमत काफी अधिक है। इसकी कीमत 9,990 रुपये है।