अमेरिकन कार कंपनी Jeep 31 जुलाई को अपनी नई एसयूवी Compass भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी की वेबसाइट औऱ शोरूम पर एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी ह...
अमेरिकन कार कंपनी Jeep 31 जुलाई को अपनी नई एसयूवी Compass भारत में लॉन्च करेगी. कंपनी की वेबसाइट औऱ शोरूम पर एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है. यह Jeep का पहला मेड इन इंडिया मॉडल होगा, जिसका प्रोडक्शन महाराष्ट्र के रंजनगांव में किया जा रहा है. कस्टमर्स 50,000 रुपए में इसकी बुकिंग करवा सकते हैं.
इस एसयूवी में 172hp का 2.0 लीटर डीजर इंजन है. इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा. यह 162h, 1.4 लीटर मल्टीलेयर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी अवेलेबल होगी. Fiat के इंजन वाली इस एसयूवी में सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन होगा.
हालांकि, खबरों की मानें तो शुरुआत में इसका डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट ही बेचा जाएगा. डीजल ऑटोमेटिक (नाइन-स्पीड ऑटो) और पेट्रोल इंजन (दोनों गियरबॉक्स के साथ) वेरिएंट बाद में मार्केट में उतारे जाएंगे.
Compass को Hyundai Tucson, Ford Endeavour, Toyota Fortuner और हाल ही में लॉन्च Volkswagen Tiguan के मुकाबले में पेश किया गया है. इसके बेस मॉडल की कीमत 18 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए तक हो सकती है.
इस एसयूवी में 172hp का 2.0 लीटर डीजर इंजन है. इसमें सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा. यह 162h, 1.4 लीटर मल्टीलेयर टर्बो पेट्रोल इंजन में भी अवेलेबल होगी. Fiat के इंजन वाली इस एसयूवी में सिक्स स्पीड मैनुअल और सेवन स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन होगा.
हालांकि, खबरों की मानें तो शुरुआत में इसका डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट ही बेचा जाएगा. डीजल ऑटोमेटिक (नाइन-स्पीड ऑटो) और पेट्रोल इंजन (दोनों गियरबॉक्स के साथ) वेरिएंट बाद में मार्केट में उतारे जाएंगे.
Compass को Hyundai Tucson, Ford Endeavour, Toyota Fortuner और हाल ही में लॉन्च Volkswagen Tiguan के मुकाबले में पेश किया गया है. इसके बेस मॉडल की कीमत 18 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 25 लाख रुपए तक हो सकती है.