स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी ने अपने स्मार्टफोन Mi Note 2 का एक नया वर्जन लॉन्च किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि शियोमी 6 GB रै...
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी ने अपने स्मार्टफोन Mi Note 2 का एक नया वर्जन लॉन्च किया है। ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि शियोमी 6 GB रैम और स्नैपड्रैगन 800 सीरीज प्रोसेसर के साथ एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। फोन में फ्रंट और बैक में डुअल एज कर्व्ड ग्लास दिया गया है। वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोन में 2.35 गीगाहर्ड्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। डुअल सिम वाले शियोमी मी नोट 2 में 5.7 इंच (1080×1920 पिक्सल) का फुल एचडी ओलेड फ्लेक्सिबल डिस्प्ले दी गई है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4070mAH की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। यह फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमैलो 6.0 पर काम करता है।
फोन के होम बटन में ही एक फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह फोन अभी भारत मे लॉन्च नहीं हुआ है। भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा कंपनी की तरफ से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 2,899 चीनी युआन (करीब 27,500 रुपये) रखी गई है।
फोन में 22.56 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है दिया गया है। जो सोनी आईएमएक्स318 एक्समोर आरएस सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और ईआईएस से लैस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस कैमरे में ग्रुप सेल्फी फीचर और ऑटो ब्यूटिफाई फीचर भी दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए मी नोट 2 में एनएफसी कनेक्टिविटी, मी पे सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं।