इसरार अहमद श्रावस्ती।घर पर खड़ी XUV 500 वाहन को कुछ अज्ञात लोग आग लगाकर फरार हो गए।जिससे वह जलकर खाक हो गयी। मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्...
इसरार अहमद
श्रावस्ती।घर पर खड़ी XUV 500 वाहन को कुछ अज्ञात लोग आग लगाकर फरार हो गए।जिससे वह जलकर खाक हो गयी।
मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरनिया के मजरा टड़वा का है जहाँ पर इसी गांव के निवासी फारुख पुत्र हफीज खान अपने XUV 500 वाहन को घर के बाहर बने गैरेज में सो रहे थे।
तभी रात करीब 1 बजे अज्ञात लोगो ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।जबतक वाहन तक आग बुझाने हेतु पहुचते-पहुचते तबतक वह जलकर खाक हो चुकी थी।
गाड़ी मालिक ने बताया की रोज की भाँति आज भी मैं अपने वाहन को घर के बाहर बने लान में खड़ी करके भोजन पानी करके सोने जा रहा था।
आँख लगी ही हुयी थी कि करीब 1 से 2 के बीच गाड़ी में अलार्म बजने की आवाज सुनाई दी तो मैं टार्च उठाकर बाहर की तरफ दौड़ा तो देखा की घर के सामने बने तीनो दरवाजे लाक है जब पिछले दरवाजे की तरफ बाहर आने हेतु भागा तो देखा वह् भी दरवाज़ा बाहर से बन्द था।क्योकि घर के सभी बाहर निकलने वाले दरवाजो को लाक करके ही इस घटना को अंजाम दिया गया।
श्रावस्ती।घर पर खड़ी XUV 500 वाहन को कुछ अज्ञात लोग आग लगाकर फरार हो गए।जिससे वह जलकर खाक हो गयी।
मामला श्रावस्ती जनपद के थाना मल्हीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरनिया के मजरा टड़वा का है जहाँ पर इसी गांव के निवासी फारुख पुत्र हफीज खान अपने XUV 500 वाहन को घर के बाहर बने गैरेज में सो रहे थे।
तभी रात करीब 1 बजे अज्ञात लोगो ने गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।जबतक वाहन तक आग बुझाने हेतु पहुचते-पहुचते तबतक वह जलकर खाक हो चुकी थी।
गाड़ी मालिक ने बताया की रोज की भाँति आज भी मैं अपने वाहन को घर के बाहर बने लान में खड़ी करके भोजन पानी करके सोने जा रहा था।
आँख लगी ही हुयी थी कि करीब 1 से 2 के बीच गाड़ी में अलार्म बजने की आवाज सुनाई दी तो मैं टार्च उठाकर बाहर की तरफ दौड़ा तो देखा की घर के सामने बने तीनो दरवाजे लाक है जब पिछले दरवाजे की तरफ बाहर आने हेतु भागा तो देखा वह् भी दरवाज़ा बाहर से बन्द था।क्योकि घर के सभी बाहर निकलने वाले दरवाजो को लाक करके ही इस घटना को अंजाम दिया गया।
तब मैं छत से कूदकर वाहन के पास पहुँचा तो देखा की गाड़ी धू-धू कर जल रही थी।किसी तरीके से दरवाजा खोलकर और लोगों को घर से निकाला तब जाकर पानी डालकर आग पर काबू पाया गया।लेकिन तबतक XUV 500 गाड़ी नम्बर UP 46 E 5100 पूरी तरह जल चुकी थी। तुरन्त ही यूपी डायल 100 पर फोन करके सूचना दी।
यूपी डायल 100 के सिपाही मौके पर पहुचे और उन्होंने थाना मल्हीपुर की पुलिस को सूचित किया।जिसपर थाने से 4 सिपाही घटना स्थल पर पहुचकर अभी भी निगरानी कर रही है।
आपकी बता दे कि अभी 2 दिन पहले ही इसी गाँव में आपसी रंजिस को लेकर दी पक्षो में जमकर लाठी डंडे चले थे जिसमे एक पक्ष की स्कार्पियो गाड़ी क्षतिग्रस्त हुयी थी साथ ही एक वृद्ध को काफी चोटे आई थी
जिसमे अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नही हुयी है।और आज फिर इसी गाँव में हुयी दूसरी घटना ने लोगो को पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े करने पर मजबूर कर दिया है
फ़िलहाल पुलिस इस मामले को लेकर काफी चौकसी बरत रही है और घटना स्थल पर पुलिस के 4 जवान मुस्तैदी से डटे हुए है।
अब देखना यह है कि पुलिस कब गुनाहगारो की पकड़कर पीडितो को न्याय दिलाती है?