छोटी हाइट की लड़कियों में अपने ड्रेस को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन रहता है कि क्या पहनें और क्या नहीं। लेकिन, उन्हें यह पता नहीं होता है कि स...
छोटी हाइट की लड़कियों में अपने ड्रेस को लेकर हमेशा कन्फ्यूजन रहता है कि क्या पहनें और क्या नहीं। लेकिन, उन्हें यह पता नहीं होता है कि सबसे अधिक क्यूट भी छोटी लड़कियाँ ही लगती हैं। बस जरूरत है तो सिर्फ सलीके से कपड़े पहनने की, क्योंकि अगर आप कपड़ों के साथ कुछ स्टाइल को फॉलो करती हैं तब आप अच्छी-अच्छी लंबी लड़कियों को पीछे छोड़ सकती हैं।
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप लंबी दिख सकती हैं, जिनमें निम्न शामिल हैं- सबसे पहली बात जो आपको ध्यान देनी चाहिए वो यह है कि उन चीजों को फॉलो न करें जो बाकि की लड़कियां करती हैं। जैसे कि लो वेस्ट जीन्स की देखा-देखी न करें क्योंकि आपके ऊपर ऊँची जीन्स ज्यादा सूट करेगा और आप पहले की अपेक्षा लंबी और स्मार्ट दिखेंगी।
छोटे कद की लड़कियों को हेयरस्टाइल करते समय खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि, आपको अपने बालों को खुला रखने की बजाए आप टॉप नट जूड़ा, पफ या फिर साइड चोटी भी बना सकती हैं। जिससे कि आपका लुक खुल कर आएगा। खुद को लंबा दिखाने के लिए आप हाई हिल्स जरूर पहनें, क्योंकि इससे न केवल आप लंबी दिखेंगी बल्कि स्मार्ट भी दिखेंगी।
हालाँकि, जब भी हील खरीदें तो अच्छे क्वालिटी का पहनें जिससे कि आपके पैरों में दर्द न हो। कपड़े जब भी खरीदे तब इस बात का जरूर ध्यान रखें कि वह लंबे स्ट्रेप्स में हों क्योंकि, चौड़ी धारियों वाले ड्रेस में आप और भी छोटी दिखेंगी।
इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें एक रंग की फुल ड्रेस पहनने से आपकी जो वर्टिकल इमेज बनती है वह कम हाईट को लंबा दिखाने का काम बखूबी कर सकती है। इसके लिए वैसे तो सबसे सही रंग काला है, लेकिन आप नीला, हरा, पीला जैसे रंगों का चुनाव भी आप कर सकती हैं।
इन सब के वाबजूद जो सबसे अधिक जिन चीजों के ऊपर ध्यान देने की जरूरत है वह है अपने एटीट्यूड को बरकरार रखें। ताकि आपके लुक को लेकर कोई आपका माजक न उड़ा सके। वैसे देखा जाए तो कम हाइट की लड़कियां काफी स्मार्ट और आई क्यू लेवल बहुत तेज़ होता है।