टेक्नोलॉजी के इस दौर में हम स्मार्ट डिवाइसेस की मदद से सैकड़ों काम आसानी से कर लेते हैं. वहीं इन डिवाइसेस को सुरक्षित रखना एक बड़ी जद्द...
टेक्नोलॉजी के इस दौर में हम स्मार्ट डिवाइसेस की मदद से सैकड़ों काम आसानी से कर लेते हैं. वहीं इन डिवाइसेस को सुरक्षित रखना एक बड़ी जद्दोजहद का काम माना जाता है. लेकिन इसे भी आसानी करने के लिए कंपनियों ने कई स्मार्ट और आसानी से तरीके ला दिये हैं, जिसके इस्तेमाल से हम अपने डिवाइस को सिर्फ खुद ही लॉक और अनलॉक कर सकें.
हालांकि कभी-कभी यूजर्स को पासवर्ड भूलने पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जिसको देखते हुए कई नये फीचर भी लाये गये हैं. जैसे- फिंगर प्रिंट स्कैनर, या फिर फेस डिटेक्शन मोड.
अब इसी कड़ी में एक औऱ नया फीचर जल्द मार्केट में आने वाला है. जिसे दिग्गज साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग लाने वाली है. इस फीचर की मदद से लॉक कोड भूलने पर भी यूजर खुद ही बड़ी आसानी से इस समस्या को खुद ही दूर कर लेगा.
हथेली से खुलेगा लॉक
दरअसल, सैमसंग ने हाल ही में एक टेक्नोलॉजी पेटेंट दाखिल किया है. इस टेक्नोलॉजी में पासवर्ड भूलने पर हथेली के स्कैन से डिवाइस अनलॉक किया जा सकेगा और भूला हुआ पता चल सकेगा.
कंपनी के इस 42 पेज के पेटेंट के हिसाब से डिवाइस के फ्रंट कैमरा के जरिए हथेली की तस्वीर क्लिक कर फोन उसे वैरिफाई कर सकेगा. इस तकनीक की मदद से फोन के मालिक की आईडेंटिटी वैरिफाई की जा सकेगी. इस तकनीक में हाथों की रेखाओं के जरिए यूजर की आईडी को पहचाना जा सकेगा.
लगातार नये सिक्योरिटी फीचर के आ रहे डिवाइस
इस समय स्मार्टफोन मार्केट में फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम और फिंगरप्रिंट फीचर वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं. सैमसंग ने सभी स्मार्टफोन मेकर्स को पीछे छोड़ते हुए हथेली से फोन अनलॉक होने वाली तकनीक पर पेटेंट रजिस्टर्ड किया है. पाम स्कैन तकनीक में फोन में पहले से ही मौजूद हथेली की लाइन को मैच करके यूजर की पहचान की जाएगी.
पहले भी ला चुकी कई नये लॉक फीचर
सैमसंग का ये कोई पहला सिक्योरिटी फीचर नहीं है. इसके पहले कंपनी आइरिस स्कैनर, फेशियल रिकॉग्नाइजेशन, फिंगर प्रिंट आइडेंटिफिकेशन, पैटर्न और पिन कोड जैसे फीचर्स भी ला चुकी है. पाम स्कैनिंग फीचर के अलावा सैमसंग इस समय 3D फेस स्कैनिंग फीचर पर भी काम कर रही है. सैमसंग के इस फीचर के आने के बाद बाकी स्मार्टफोन मेकर्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है.