खैर इसमें कोई दोराय नहीं है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक बड़ी और एतिहासिक जीत हासिल करके देश की सत्ता की कमान अपने हाथों में ...
खैर इसमें कोई दोराय नहीं है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने एक बड़ी और एतिहासिक जीत हासिल करके देश की सत्ता की कमान अपने हाथों में ली थी लेकिन वहीं दूसरी ओर जब से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने हैं तब से लगातार उनके ऊपर कुछ न कुछ आरोप लगते ही रहे हैं | ऐसा दावा किया जाता है कि 2014 का भारत की मीडिया एक बहुत बड़ी आर्थिक तंगी से गुजर रही थी और इस बात को मोदी ने समझकर बड़े ही अच्छे और राजनैतिक ढंग से मीडिया को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया |
ऐसा किया मीडिया को अपने पक्ष में
भीतर ही भीतर जैसी खबरें चल रही हैं उसके अनुसार मीडिया को अपने पक्ष में इस्तेमाल करने के लिए मोदी ने सबसे पहले गुजरात की मीडिया को टारगेट किया और गुजरात की मीडिया को बहुत जबरदस्त तरीके से सरकारी विज्ञापन दिए गये | दावा तो ऐसा भी किया जा रहा है जिसे जानकर आपके कान खड़े हो जायेंगे कि जीतने के बाद भाजपा की तरफ से हर साल मीडिया को 11 अरब का एक मोटा पैकेज दिया जाता है |
इसके बाद अक्सर मीडिया की निष्पक्षता को लेकर प्रश्नचिन्ह लगते हुए देखे जाते हैं कि मीडिया जनता को गुमराह करके सिर्फ वही दिखा रही है जिससे आला नेताओं का भला हो और उनके असली चेहरों को जनता तक नहीं पहुँचने दिया जा रहा है |
ऐसे टिकेगा लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ?
चूँकि ये तो सबने सुना ही होगा कि मीडिया देश का चौथा स्तम्भ करार दिया जाता है लेकिन जिस तरीके से मीडिया अभी मुद्दे दिखा रही है और जो दिखाना चाहिए वो छोडकर और सब दिखा रही है उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि इस चौथे स्तम्भ की बुनियाद खोखली होती जा रही है |यही वजह है कि मीडिया पर आये दिन कोई न कोई आरोप लगता है और लोग प्रश्न करते हैं |
मीडिया ऐसे ऐसे काम कर जाती है कि उनके खुद के कामों की ही वजह से मीडिया को सवालों के कड़घरे में आना होता है और जनता जब सवाल करती है तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है क्योकि गलत करने वाले कितनी भी सफाई दे लेकिन गलत छुपता नहीं है |
नचिकेता देसाई ने लगाया आरोप
ये आरोप किसी प्रकार की राजनीती के लिए नहीं है क्योकि जिसने ये आरोप लगाये है न वो सियासी आदमी है और न ही किसी निजी मीडिया संसथान से हैं | आरोप लगाने वाले का नाम नचिकेता देसाई है जो सरकारी न्यूज़ एजेंसी यूएनआई के लिए सलाहकार संपादक का काम करते हैं | इन्होने अपनी फेसबुक वाल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भाजपा ने 5 हजार करोड़ में गुजरात चुनाव के लिए मीडिया को अपने पक्ष में कर लिया है |
यहाँ पर नचिकेता ने ये भी बताया कि यहाँ न सिर्फ चैनल खरीदे गये बल्कि यहाँ डिबेट में आने वाले पेनालिस्ट की एक कीमत होती है | साथ ये भी कहा कि मीडिया को भाजपा की तरफ से ये भी वादा किया गया है कि सरकार बनने पर उन्हें कम दामों पर जमीने उपलब्ध करायी जाएँगी |