भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना एक नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को इंटेक्स Elyt Dual के नाम से भारत...
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना एक नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को इंटेक्स Elyt Dual के नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी के इस फोन में सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने अपने इस फोन की कीमत 6999 रुपए रखी है।
इंटेक्स Elyt Dual के स्पेसिफिकेशन-
फीचर्स की बात करें तो इंटेक्स के इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल हैं। फोन में 2 जीबी की रैम दी गई है तथा फोन में 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इस फोन में 1.3 GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इंटेक्स Elyt डुअल मे एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट मे 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है और यही इस स्मार्टफोन की खासियत भी है। फोन में 2400mAh की बैटरी दी गई है। इंटेक्स का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 7.0 नॉगट पर काम करता है।
यह स्मार्टफोन अपने कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर एक बढ़िया स्मार्टफोन हैं। खासकर सेल्फी लवर्स के लिए, जो कम दामों में बढ़िया फीचर्स और कैमरा वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। उनके लिए यह स्मार्टफोन एक बेहतरीन डील साबित हो सकती हैं।