नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन कर दिया है। नामांकन के बाद राहुल गांधी ने कां...
नई दिल्ली – कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नामांकन कर दिया है। नामांकन के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस की वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताते हुए कहा कि सोनिया जी ने पार्टी को 19 सालों तक संभाला है। बता दें कि राहुल की ताज पोशी से पहले ही कांग्रेस के कथित नेता शहजाद पूनावाला ने बगावत कर दी थी।
अब राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये एक और उम्मीदवार ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए नामांकन किया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये नामांकन करने वाले इस नेता का नाम अय्यूब खान है, जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। अय्यूब ने हमारे सहयोगी न्यूज़ पोर्टल नेशनल स्पीक से बात चीत के दौरान बताया कि वे एक लंबे समय से कांग्रेस में रहे हैं।
उन्होंने बताया कि वे 1980 से कांग्रेस में रहे इंटरमीडिएट तक पढाई करने वाले अय्यूब खान की उम्र पचास साल है और वे कांग्रेस के सक्रिय सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि वे अध्यक्ष पद के लिये नामांकन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वे बीते रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये नामांकन दाखिल किये हैं।
बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिये राहुल गांधी ने आज नामांकन किया है, इस दौरान उनके साथ पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कर्नाट के मुख्यमंत्री सिद्धा रमैय्या समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। राहुल ने नामांकन करने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से भी आशीर्वाद लिया था।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये @AamSipahi ने ठोकी दावेदारी, @OfficeOfRG के खिलाफ लड़ेंगे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव। यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं अय्यूब, 1980 से कांग्रेस के नेता हैं। pic.twitter.com/mAcGjE8pEW
— Wasim Akram Tyagi (@akramtyagi) December 4, 2017