भोपाल। रिश्तेदार के घर शादी में हुई दोस्ती, कुछ दिनों बाद प्यार परवान चढ़ा और दोनों की शादी हो गई, लेकिन आठ साल बाद पति का दिल एक एचआर ...
भोपाल। रिश्तेदार के घर शादी में हुई दोस्ती, कुछ दिनों बाद प्यार परवान चढ़ा और दोनों की शादी हो गई, लेकिन आठ साल बाद पति का दिल एक एचआर मैनेजर पर आ गया। उससे भी मंदिर में परिवार वालों के सामने शादी कर ली। कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला, लेकिन एक दिन दोनों पत्नियों को पति की करतूत का पता चला और फिर दोनों आपस में मिलीं और पति को सबक सिखाने की ठानी।
दोनों ने महिला थाने पहुंचकर पति के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई। किसी टीवी सीरियल के फैमली ड्रामे से मिलती जुलती यह कहानी है जबलपुर आइबी में पदस्थ एडिशनल एसपी रूपेश दांगी की, जिनके खिलाफ शनिवार को उनकी पत्नियों ने महिला थाने में एफआइआर दर्ज कराई।
रूपेश दांगी ने मनीषा से 27 अप्रैल 2007 में शादी की। मनीषा उज्जैन में सब इंस्पेक्टर हैं। वहीं दूसरी पत्नी संध्या एक आइटी कंपनी में एचआर विभाग में हैं। जब दोनों पत्नियों को पता चला तो एएसपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने महिला थाना पहुंचीं। पुलिस ने आरोपी एएसपी के खिलाफ धारा 498 ए, 495, 506, 34 आईपीसी के तहत दहेज प्रताड़ना अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल पति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पता नहीं और कितनी पत्नियां होंगी
उज्जैन में पदस्थ सब इंस्पेक्टर मनीषा दांगी ने कहा कि मुझसे बिना तलाक लिए उसने दूसरी लड़की से शादी कर ली। उनके घर वाले भी इसमें शामिल हैं। जब रूपेश का जबलपुर ट्रांसफर हुआ तो मैं भी वहां जाती थी और वह भी कुछ दिनों तक उज्जैन आते रहे, लेकिन पिछले एक साल से उनका आना-जाना बिल्कुल कम हो गया। जिससे मुझे संदेह हुआ, लेकिन अब जाकर पता चला कि उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। मनीषा कहती हैं कि अभी तो एक ही पत्नी सामने आई है, पता नहीं और कितनी पत्नियां होंगी।
झांसे में रखकर प्यार किया और शादी की
एचआर मैनेजर संध्या दांगी कहती हैं कि अपने भांजे से शादी के लिए रिश्ता लेकर आए थे, लेकिन खुद उन्होंने मुझे पसंद कर लिया। छह महीनों तक हम दोनों का अफेयर चला। इसके बाद उन्होंने मुझे अपने घर वालों से मिलवाया और 2015 में मंदिर में मुझसे शादी कर ली। मुझे छह महीने बाद पता चला कि इनकी पहली शादी भी हुई है। इसके बाद मैं उनकी पहली पत्नी मनीषा से मिली और हम दोनों ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला लिया।