चालीस नम्बर गोमटी का रेलवे फाटक बना वाहनों से अवैध उगाही का अड्डा 🎯फाटक पर की जाती है कार्यरत गेटमैनों द्वारा वाहन चालकों से गुण्डा गर्दी।...
चालीस नम्बर गोमटी का रेलवे फाटक बना वाहनों से अवैध उगाही का अड्डा
🎯फाटक पर की जाती है कार्यरत गेटमैनों द्वारा वाहन चालकों से गुण्डा गर्दी।
अलीम उद्दीन
ब्युरो चीफ इलाहाबाद। फाफामऊ रेलवे स्टेशन से कुछ करीब 2 किलोमीटर दूरी पर रेलवे फाटक 40 नंबर गोमती पड़ता है जिस पर रेलवे गेट गेटमैन की खुलेआम गुंडागर्दी चलती है। बताते चलें कि ऑटो चालक जैसे ही 40 नम्बर गोमती स्थित रेलवे फाटक क्रॉसिंग को पार कर रहा था वैसे ही गेटमैन ने बैरियर बंद कर दिया और ऑटो बीच में फंसी रह गई। जिससे आस पास खड़े लोगों में हड़कम्प मच गया। जब हुआ ऑटो चालक गिड़गिड़ाने लगा तब जाकर फाटक पर कार्यरत रेलवे कर्मी ने बीचोंबीच क्रासिंग में फसे ऑटो को गेट खोल कर बाहर किया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि फाटक कार्यालय में जीआरपी बैठकर साथ में धन उगाही को अंजाम दिलवाती है। जो एक बिजनेस का उग्र रूप धारण करती हुई दिखाई दे रही है। पत्यक्षदर्शियों ने ही बताया कि वाहन चालक जैसे ही वैरियर के करीब पहुँचते हैं वैसे ही पुर्व नियोजित तरीके से बने गए ताने बाने में कार्यरत रेलवे फाटक कर्मी वाहन चालक समेत वाहनों को अपने जाल में फंसाने में कामयाब हो जाते है। जब वाहन इनके जाल में फस जाते हैं तो उनसे अवैध धन वसूली की बात धमकी से रखते हुए रेलवे एक्ट की धाराओं पाबन्द कराते हुए जेल भेजवाने की बात कही जाती है। जहाँ अधिकतर वाहन चालक रोजाना जाल में फँस रहे हैं। जिसको लेकर वाहन चालकों एवम् क्षेत्रीय में आक्रोश पनपता जा रहा है। स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय मिश्रा ने फाटक पर हो रही अवैध तरीके से धन उगाही की शिकायत डीआरएम इलाहाबाद से करने की बात कही है।