अपने मुल्क की वफा दारी करो फैजाबाद: अल्लाह ने मुस्लमान को किसी का कत्ल करना काफिर करार दिया है इस्लाम ने कहा कि समाज में सच बोला जा...
अपने मुल्क की वफा दारी करो
फैजाबाद: अल्लाह ने मुस्लमान को किसी का कत्ल करना काफिर करार दिया है इस्लाम ने कहा कि समाज में सच बोला जाए और झूट बोलना बंद करो क्योकि झूट बुराइयां की तरफ ले जाता है यह बाते रूदौली तहसील क्षेत्र के सीवन गांव में आयोजित जलसा में मऊ से आए मौलाना अरीफुल्ला ने कहा आगे कहा शिव के जो रक्षक थे वह 18 थे जिसमें 12 मुसलमान थे शिव को अफजल खां ने बुलाया था और शिवा जी से कहा था अकेले आना किसी बाडीगार्ड को लेकर नही आना शिवा जब अकेले चले तो एक रास्ते में एक व्यकित मिला और शिवा जी को रोककर कहा तुम अकेले ना जाओ क्योकि अफजल खां की हाइट ज्यादा है और तुम्हारी हाइट कम जब वहा पहुचें तो अफजल खां ने शिवा जी पर टूट पड़ा और जैसे ही इन पर वार करना चाहा तो शिवा जी ने अफजल खां के पेट में चाकू भोक दिया और अफजल खां वही गिर गया जो अफजल को बचाने आया था वह हिन्दू था और शिवा जो को जिसने रोक कर कहा अकेले ना जाना वह मुस्लमान था । इस्से यह साबित होता है कि पहले के लोग सभी धर्म के लोग मिल जुलकर रहते थे आज कुछ ऐसी फिरका परस्त ताकते है जो हिन्दू मुस्लमान को लडाना चाहिते है लेकिन हम लोगो को इस पर ध्यान नही देना होगा। और दुआए की हम अपने मुल्क की वफादारी करें और हमारे हुक्म मराने को तौफीक दे कि सब को एक नजर से देखे ।इस मौके पर सदस्य जिला पंचायत मोहम्मद अली, हाफिज अदनान,अजीम अहमद,सतरूद्दीन,मास्टर सरफराज,शाहफहेद शेख,अतहर,हाजी छेदू आदि लोग मूजौद रहे।