बलरामपुर से किताबुन्निशा उतरौला से मुहम्मद इदरीश खाँ तुलसीपुर से कहकंशाँ पचपेड़वा से समन मलिक विजयी घोषित ं इकबाल खान बलरामपुर ।मतगणना स्थ...
बलरामपुर से किताबुन्निशा उतरौला से मुहम्मद इदरीश खाँ तुलसीपुर से कहकंशाँ पचपेड़वा से समन मलिक विजयी घोषित ं
इकबाल खान
बलरामपुर ।मतगणना स्थल पर भाजपाइयों ने एक-एक मत पर आपत्ति कर बवाल काटा। दोनों नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के परिणाम घोषित होने से पहले ही पुनर्मतगणना की मांग को लेकर भाजपा के लोग अफसरों से उलझ गए। यह सिलसिला पूरे मतगणना के दौरान देखने को मिला। मतगणना अभिकर्ताओं को खदेड़ने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के मतगणना स्थल पर भाजपाइयों के हंगामे के कारण करीब एक घंटे तक गणना रूकी रही। पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सदर विधायक पल्टूराम ने भी मतगणना स्थल मंडी समिति पहुंच कर अफसरों से जानकारी ली। अंदर भाजपा तो बाहर गेट पर बसपा प्रत्याशी के समर्थक नारेबाजी कर प्रशासन पर
दबाव बना रहे थे। गेट पर बसपाइयों की भीड़ को बढ़ता देख पुलिस फोर्स बढ़ानी पड़ी। बसपाई किताबुन्निशा के पक्ष में परिणाम घोषित होने के बाद ही गेट से हटे। नगर पालिका उतरौला अध्यक्ष पद पर सपा के मुहम्मद इदरीश खां के विजयी घोषित होते ही भाजपाई भड़क उठे। पुनर्मतगणना की मांग को लेकर घंटों अफरातफरी का माहौल दिखा। सपाई जीत का प्रमाणपत्र लेने के बाद ही मतगणना स्थल से बाहर निकले। नगर पंचायत तुलसीपुर व पचपेड़वा के मतों की गणना मंडी स्थल तुलसीपुर में हुई। यहां पर भी भाजपा समर्थक जीत का अंतर कम होने के कारण पुनर्मतगणना को लेकर हंगामा करते रहे। भाजपा समर्थकों ने तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल
व गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह को मतगणना स्थल पर बुला लिया लेकिन दोनों विधायक वहां की स्थिति भांप अफसरों से वार्ता कर वापस लौट लिए।