बाबू अंसारी स्योहारा बिजनौर, थाना क्षेत्र स्योहारा के धामपुर सहसपुर मार्ग पर तेज रफ़्तार वाहनों द्वारा राहगीरों को टक्कर मारने का सि...
बाबू अंसारी स्योहारा बिजनौर,
थाना क्षेत्र स्योहारा के धामपुर सहसपुर मार्ग पर तेज रफ़्तार वाहनों द्वारा राहगीरों को टक्कर मारने का सिलसिला बा-दस्तूर जारी है। वही दूसरी और नगर की सड़कों पर दौड़ते तेज रफ़्तार वाहनों पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करना सड़क हादसों को अंजाम देकर घटना स्थल से नो दो ग्यारह हो जाने वालों के लिए वरदान साबित हो रहा है। थाना क्षेत्र में बीते माह इसी रोड़ पर चार भयानक हादसे हो चुके है एक हादसा दोपहर के 1:40, पर मंसूरसराय में बने सरकारी स्कूल के सामने हुआ था जिसमें एक तेज रफ़्तार स्कार्पियो कार ने साइकिल पर पीछे बैठी 8, साल माहेनूर पुत्री इरशाद नामक बच्ची को कुचल दिया था जिसकी मौक़े पर ही मौत हो गई थी तथा कार चालक बच्ची के सर को कुचलते हुए घटना स्थल से फ़रार हो गया था। दूसरा हादसा स्योहारा सहसपुर मार्ग पर ग्राम बगवाड़ा के पास रात के समय ताजपुर निवासी वसीम वल्द तसलीम के साथ हुआ था जिसमें उसको अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। एक और हादसा स्योहारा सहसपुर मार्ग पर हुआ था जिसमें स्योहारा की और से जाती हुई शिफ्ट डिज़ायर कार ने बाइक पर बैठी दो लड़कियों व बाइक चालक लड़के को सामने से टक्कर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमे 20, साल की नाज़मा पुत्री हाज़ी इदरीस ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया था व शाह नवाज़ वल्द नईम, तथा सबीना पुत्री अलाउद्दीन,गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। नवम्बर माह में घटे हादसों का सिलसिला यही नही रुका 29, नवम्बर की रात को लगभग 9:30 बजे मंसूरसराय में एक और तेज रफ़्तार सफ़ेद रंग की एलटो कार ने रिक्शा से जा रहे पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें 70, साल की बूढ़ी माँ सहित परिवार के चार और लोगों को गम्भीर चोटे आई। जिस गाड़ी से हादसा हुआ उसके नम्बर की तहरीर लेकर सभी घायल थाने पहुचे। तहरीर देने वाले आबिद के मुताबिक़ 29, नवम्बर की रात ये परिवार रिक्शा में बैठकर स्योहारा से अपने गांव मंसूर सराय जा रहा था जब इनकी रिक्शा रोड पर स्थित चाँद मस्ज़िद के सामने पहुची तो सामने से आती हुई तेज रफ़्तार एलटो कर ने इनकी रिक्शा में ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे रिक्शा में बैठे सभी सवार सड़क पर गिर गए जिनमें 70, साल की अनीसा पत्नी मोहम्मद साबिर के सर में व बदन में चोट आई, 22,साल की रिजवाना पत्नी मोहम्मद आबिद की टांग की हड्डी टूट गई, 25, साल के मोहम्मद आबिद वल्द मोहम्मद साबिर के दोनों टांगो में चोट, 14, साल की अंजुम पुत्री मोहम्मद यूनुस के सर में खुली चोट व पसलियों में बंद चोट आई, 6, साल के आयान वल्द मोहम्मद यूनुस के सर और घुटने में चोट लगी जबकि आबिद की भतीजी अंजुम भी घायल हो गई। इस हादसें में भी घटना को अंजाम देने वाला अपनी कार लेकर फ़रार होने में कामयाब रहा। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुचाया गया जहाँ से टांग की हड्डी के टूटे हुए मरीज़ को हायर रेफ़र किया गया जिसका मोहल्ले के लोगो ने आपस मे चंदा कर टांग का ऑपरेश कराया।
ख़बर लिखे जाने तक थाने में किसी उच्च अधिकारी के ना होने के चलते दफ़्तर वाले बाबू ने तहरीर लेकर मामले को बड़े साहब के सामने रखने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार को वापस भेज दिया।
ख़बर लिखे जाने तक थाने में किसी उच्च अधिकारी के ना होने के चलते दफ़्तर वाले बाबू ने तहरीर लेकर मामले को बड़े साहब के सामने रखने की बात कहते हुए पीड़ित परिवार को वापस भेज दिया।