रियाजुल जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के काजीपुर दरगाह गांव के पास स्थित नहर में एक आटो चालक की हत्या करके फेंकी गयी लाश मिली जिसकी जानकारी...
रियाजुल
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के काजीपुर दरगाह गांव के पास स्थित नहर में एक आटो चालक की हत्या करके फेंकी गयी लाश मिली जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ तफ्तीश में जुट गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पास से गुजर रही नहर के किनारे बदमाशों ने एक आटो चालक की हत्या करके शव को फेंक दिया। इसकी जानकारी शनिवार को सुबह टहलने के लिये निकले लोगों को हुई तो पुलिस को अवगत कराया गया। लाश के पास आटो रिक्शा भी खाईं में पलटा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वायड के साथ छानबीन किया किंतु खोजी कुत्ता घटनास्थल से 500 मीटर दूर काजीपुर दरगाह गांव के पास बनी इस्लामिया विद्यालय के पास जाकर रूक गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके से मोबाइल व पहचान पत्र के आधार पर मृतक की शिनाख्त नेवढ़िया थाना क्षेत्र के मुंशीपुर गांव निवासी महेन्द्र पटेल 40 वर्ष पुत्र बृजराज पटेल के रूप में हुई जो पेशे से आटो चालक बताया गया। जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों के अनुसार शुक्रवार की शाम कुछ अज्ञात लोगों ने महेन्द्र की टैम्पो इटाएं से रामनगर के लिये रिजर्व किया। उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेजने के साथ ही मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया। लोगों के अनुसार मृतक के सिर पर किसी वजनदार हथियार से मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने उसे रस्सी से बांधकर नहर के अंदर फेंक दिया और उसके आटो को बगल के खेत में स्थित खाई में धकेल दिया। मौके पर आरक्षी अधीक्षक केके चौधरी, अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण संजय राय, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं राम भवन यादव, थानाध्यक्ष नेवढ़िया रूद्रभान पाण्डेय, डाग स्क्वायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट, क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।