अजय कान्त/रोहित गुप्ता श्रावस्ती गिलौला:-शनिवार को इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस के अवसर पर पूरा क़स्बा जश्न के महौ...
अजय कान्त/रोहित गुप्ता
श्रावस्ती गिलौला:-शनिवार को इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस के अवसर पर पूरा क़स्बा जश्न के महौल में डूबा रहा। इस अवसर पर नबी के चाहने वालों का मेला लगा। क्षेत्र के कई इलाकों में बारावफात का जूलूस निकाला गया। दोपहर में मस्जिद से निकाले गए जुलूस में अलग-अलग रंग की पगड़ी में लोग चल रहे थे। इस दौरान जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नबी की शान में नातिया पढ़ी जाती रही और नाते तकरीर मरहब्बा के नारे बुलंद होते रहे।
श्रावस्ती गिलौला:-शनिवार को इस्लाम धर्म के पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म दिवस के अवसर पर पूरा क़स्बा जश्न के महौल में डूबा रहा। इस अवसर पर नबी के चाहने वालों का मेला लगा। क्षेत्र के कई इलाकों में बारावफात का जूलूस निकाला गया। दोपहर में मस्जिद से निकाले गए जुलूस में अलग-अलग रंग की पगड़ी में लोग चल रहे थे। इस दौरान जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में नबी की शान में नातिया पढ़ी जाती रही और नाते तकरीर मरहब्बा के नारे बुलंद होते रहे।
मस्जिद से दोपहर एक बजे जुलूस-ए-मोहम्मद निकाला गया। सुबिखा रोड,खुटेहना तिराहा,बस स्टॉप,पीपल तिराहा,अस्पताल तिराहा,ब्लाँक मोड़,तिलकपुर मोड़ होते पुनः मस्जिद पहुंच कर सभा में परिवर्तित हुआ। इसके बाद तकरीर और दुआ के साथ जुलूस समाप्त हो गया। तकरीर में पैगंबर साहब के जीवन के बारे में बताया गया और उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने की बात कही गई। इसके अलावा देश और दुनिया में अमन और शांति के लिए दुआ की गई। जिसमे अली हुसैन, कय्यूम,अफसर अली,रोज अली,कर्मवीर सिंह,विनय कुमार सिंह,अंकित गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।