*अंबेडकरनगर* नगर के लोरपुर ताजन 12 रवि अव्वल का जुलूस जुलूस-ए-मोहम्मदी दिन शनिवार को हर साल की तरह इस साल भी सुबह 10:00 बजे लोरपुर कमेटी की...
*अंबेडकरनगर* नगर के लोरपुर ताजन 12 रवि अव्वल का जुलूस जुलूस-ए-मोहम्मदी दिन शनिवार को हर साल की तरह इस साल भी सुबह 10:00 बजे लोरपुर कमेटी की तरफ से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी का संचालन हाफिज शकील अहमद ने किया प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लाम धर्म के आखरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर 12 रवि अव्वल का जुलूस बड़े ही धूमधाम से प्रशासन कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया वही जुलूस में अंजुमन इस्लामिया कदीम मछली गांव नें कलाम पढ़ा मेरे नबी की शान है ये और खूब वाह वाही लूटी में जुलूस में मुकामी और बैरूनी ने अंजुमनों ने प्यारे रसूल की बारगाह में नाते रसूल पेश किया और लोगों का दिल बाग-बाग हो गया इस दौरान जुलूस में नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं के साथ जमीन ओेैर आसमान हिल गया वही जुलूस अपने पुराने रास्तों से नरिया के पार से होता हुआ बाजार चौक 12 दरी जाकर पेवाड़ा होते हुए मदरसा फैजाने अमीरे मिलत में खत्म हुआ इस अवसर पर जुलूस में खलील अहमद मास्टर एजाज गुड्डू आफताब आलम मोहम्मद मेराज मोहम्मद जलील मोहम्मद आमीन सोनू कुरैशी समीउल्ला कमाल अहमद मोहम्मद दानिश मोहम्मद मोहम्मद शाबान हाफिज इम्तियाज मोहम्मद मुस्लिम सोहेल मोहम्मद तुफैल कुमैल मोहम्मद अरशद कफील अहमद आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे वही जुलूस रात में नौ बजे खत्म हुआ यह जानकारी सोहेल अहमद ने दिया