जौनपुर मडियाहू रियाजुल हक बोलेरो सवार बदमाशो ने डीजे संचालक को मारी गोली मड़ियाहू (जौनपुर) 3 दिसम्बर। स्थानीय नगर के वाराणसी रोड स्थि...
जौनपुर मडियाहू रियाजुल हक
बोलेरो सवार बदमाशो ने डीजे संचालक को मारी गोली मड़ियाहू (जौनपुर) 3 दिसम्बर।
स्थानीय नगर के वाराणसी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर बोलेरो सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार डी जे संचालक को मारी गोली। गोली चलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई जिसका लाभ उठाकर बदमाश भाग निकले। बताया जाता है कि शाम 6 बजे के लगभग उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगा था उसी समय डीजे संचालक अरुण पटेल 40 वर्ष निवासी कस्बा दिलावरपुर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर से बाजार आ रहा था जैसे ही वह क्रासिंग पर पहुँचा उसी समय एक बोलेरो सवार से पास लेने के चक्कर में वाद विवाद हो गई जिस पर बोलेरो में सवार आधा दर्जन लोगों में से एक ने पिस्टल निकाल हवाई फायर करते हुए उसके ऊपर भी फायर कर दिया जिससे अरुण को पेट में तीन गोली लगी और वह गिर पड़ा जब तक लोग समझ पाते तब तक बोलेरो सवार भाग निकले। घटना की सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक मय फ़ोर्स मौके पर पहुंच गये लेकिन आधे घंटे तक जाम में फंसकर वह भी बेबस हो गये। आसपास के लोग घायल अरुण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर भागते हुए बोलेरो का कुछ लोगों ने पीछा किया परंतु नाकाम रहे। इस बाबत क्षेत्राधिकारी राम भवन यादव ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के बताने के अनुसार बोलेरो को ट्रेस कर लिया गया है जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे। उक्त घटना से लोगो में भय का माहौल व्याप्त हो गया है !
जौनपुर मे बढते अपराध से आम जनता मे भय व्याप्त है और वाकई मे यू पी मे जंगल राज कायम हो गया है !