चाइनीस टेक्नोलॉजी दिग्गज विवो ने अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन विवो बी7 को भारत में लॉन्च कर चुका है और इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है ल...
चाइनीस टेक्नोलॉजी दिग्गज विवो ने अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन विवो बी7 को भारत में लॉन्च कर चुका है और इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है लेकीन कंपनी अब ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अपने प्रोडक्ट विवो बी7 पर भारी छूट दे रही हैं
इसी ऑफर के चलते ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर विवो बी7 प्लस में भी भारी छूट मील रहा है विवो बी7 प्लस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहकों को विवो बी7 प्लस को 1,499 रुपये तक खरीदने का मौका मिलेगा|
कंपनी ने विवो बी7 प्लस स्मार्टफोन को सितंबर महीने में लॉन्च कीया गया था पर अब कंपनी ने पहली बार एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध करने जा रही है जिससे ग्राहकों को 20,500 रुपये तक छूट मील रहा है।
इस फोन की कीमत 21,999 रुपये है अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीदते हैं तो आप के पास इस फोन को सिर्फ 1499 रुपये तक खरीद ने का मौका होगा| आप अधिक जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं|
विवो V7 प्लस की खास विशेषताएं
इस फोन कि फीचर्स के बात करें तो इसमें 5.99 इंच की आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ोल्यूशन 1460×720 पिकस्ल है| प्रोसेसर के बात की जाए तो इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 1.8GHz ओक्टा कोर प्रोसैसर दीया गया है इसके अलावा फोन में 4GB रैम के साथ क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 425 का प्रोसेसर का प्रोसेसर उपलब्ध है|
स्टोरेज के लीए इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे 256GB तक के माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता हैै जीसे पावर देने के लिए इसमें 3225 एमएएच की बैटरी दिया गया है| फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा के साथ 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है इसके अलावा फोन में 4G वोल्टी कनेक्टिविटी के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है|