भारतीय बाजार में जियो के आने के बाद से ही टेलिकॉम मार्केट में काफी बदलाव आया है लेकिन अब एक बार फिर से टेलिकॉम मार्केट में बड़ी सनसनी फैलने जा रही है क्योंकि पतंजली सिम ने दबंग एंट्री मार दी है।
फ्री में 50 GB इन्टरनेट डाटा पाने के लिए यहां किल्क करें
जिस कारण देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल बाबा रामदेव की पतंजली ने कुछ दिन पहले जियो और अन्य टेलिकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर पतंजलि सिम कार्ड लाने का ऐलान किया था।इसके बाद सिम भी लांच कर दिया गया था। लेकिन अब पतंजली ने अपने सिम के लिए डाटा प्लान भी लांच कर दिए है। जियो को टक्कर देने और बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए बाबा रामदेव ने नए प्लानों की घोषणा की हैं।
0 Comments