ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन पर दौड़ा दिया ऑटो, Video हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो मुंबई के विरार का है। यहां एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर रेलवे स्टेशन पर ऑटो दौड़ाता दिख रहा है। लेकिन कमाल की बात ये है न तो इससे हो रही असुविधा के लिए आस पास के लोगों ने इसपर नाराजगी जताई न ही ऑटो रिक्शा ड्राइवर से कुछ कहा। बल्कि हर कोई ऑटो ड्राइवर की तारीफ ही कर रहा है।
दरअसल ड्राइवर सागर कमलाकर गवाद को एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाना था जिसके चलते उसे रेलवे स्टेशन पर ऑटो दौड़ाना पड़ा। महिला का पति ऑटो रिक्शा लेकर विरार रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ा था। वहीं महिला को जिस लोकल ट्रेन से सफर करना था वह बरसात और जलभराव के चलते कैंसिल हो गई थी। महिला के लेबर पेन को देखते हुए पति ने ऑटो रिक्शा को स्टेशन के अंदर डलवा दिया। इसमें ऑटो ड्राइवर ने भी उनका साथ दिया।
ऑटो ड्राइवर ने प्लेटफॉर्म पर ऑटो दौड़ाकर गर्भवती महिला को झटपट बैठाया और अस्पताल पहुंचाया। ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है। हालांकि ऑटो ड्राइवर को पहले पुलिस ने कानून तोड़ने के लिए पकड़ लिया लेकिन जैसे ही ऑटो में लेबर पेन झेल रही गर्भवती को देखा तो उसे तुरंत छोड़ दिया। हालांकि बाद में आरपीएफ ने ड्राइवर को फिर पकड़ा और चेतावनी देकर छोड़ दिया।