और फिर टॉपलेस हो गईं तारा सुतारिया, सोशल मीडिया पर बुरी तरह हुईं ट्रोल
ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया की फिल्म 'मरजावां' रिलीज हो गई है और इस वजह से वह काफी चर्चा में हैं। बीते दिनों उन्होंने एक पार्टी में ट्यूब टॉप पहना था जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुई थीं। हाल ही में तारा ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्रोलिंग का जवाब दिया। जानें ऐक्ट्रेस ने क्या कहा और देखें उनकी कुछ हॉट और बोल्ड तस्वीरें...
तारा अपने बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट के जरिए फैंस को फैशन गोल्स देती रहती हैं लेकिन हाल ही में वह बोल्ड आउटफिट के कारण ट्रोल हो गईं।
एक इंटरव्यू के दौरान तारा ने ट्रोलिंग पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वह इन चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं। तारा ने कहा कि उन्हें पता चल चुका है कि ट्रोलिंग से पीछा नहीं छुड़ाया जा सकता है।
तारा ने कहा कि अगर वह जिम जाती हैं और जिम के कपड़ों में कंफर्टेबल हैं तो वह उसी में जाती हैं। तारा कहती हैं, 'मुझे आम जिंदगी में तैयार होना, ड्रेसअप करना अच्छा लगता है, इसीलिए मैं हमेशा तैयार होकर ही निकलती हूं।'
'स्टूडेंट्स ऑफ द इयर 2' से बॉलिवुड डेब्यू करने वाली तारा ने कहा, 'यह सच है कि हाल ही में मैं बहुत ट्रोल हुई, पहले ट्रोलिंग से बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाती थी, डिप्रेशन में चली जाती थी लेकिन अब मैं इसे अपने दिमाग पर नहीं लेती हूं।'
तारा ने कहा कि 'मरजावां' के बाद उनकी 'आरएक्स 100' की रीमेक आएगी और तीसरी फिल्म तक आते-आते वह इन चीजों को हैंडल करना सीख गई हैं। ऐक्ट्रेस ने बताया कि उनके पैरंट्स भी लोगों के कॉमेंट्स पढ़ते हैं और उस पर हंसते हैं।
आदर जैन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप से जुड़ी भी कई खबरें सामने आईं। इस पर तारा ने कहा कि उनके और आदर के कई म्यूचुअल फ्रेंड्स हैं। हम लंच-डिनर साथ में करते हैं तो हमारी तस्वीरें जाती हैं। हम साथ में बहुत सारा वक्त बिताते हैं और वह बहुत स्पेशल हैं।
जहां तक बात सिद्धार्थ की है तो जब पहले यह खबर आई तो बहुत अटपटा लगा लेकिन फिर समझ आया कि जब फिल्में रिलीज होती हैं तो आपका नाम आपके हीरो के साथ जोड़ दिया जाता है।