अंबेडकर नगर: सड़क की समस्या को लेकर जल निगम पर भड़की पालिकाध्यक्ष
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र को जल निगम ने बर्बाद कर दिया! आगे पंचकोशी परिक्रमा सिर पर है लेकिन पालिका और जल निगम विभागों की रस्साकशी में फंसी पड़ी हैं नगर मे सड़क निर्माण को लेकर अकबरपुर पालिका और जल निगम के बीच ठन गई है।
अकबरपुर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, ने कहा कि एक तरफ अकबरपुर पालिका सड़क निर्माण करवा रही है, तो दूसरी तरफ जल निगम पाइप लाइन बिछाकर गड्ढा युक्त सड़क छोड़ गई, काफी शिकायतों के बावजूद भी जल निगम विभाग कुछ सुनने को तैयार नहीं जितनी जरूरत उससे ज्यादा जेसीबी से खुदाई करवाकर पूरी सड़क तहस-नहस करवा रही है।
पालिका अध्यक्ष ने विरोध किया की सड़क नहीं बनने से आम नागरिकों को भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्य" ने बताया कि इससे पहले नोटिस भेजी गई मगर जल निगम ने कोई भी कार्रवाई नहीं की, इस को लेकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर इस संबंध में जानकारी दी गई।
अधिशासी अधिकारी ने कहा कि अक्सर आप भी देखते होंगे कि आपके घर के पास की सड़क बनाई जाती है, थोड़े दिनों बाद उस सड़क की फिर से खोदाई होने लगती है, और फिर दोबारा सड़क बनने में सालों लग जाते हैं, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ता है! निर्माण जेई घनश्याम मौर्य ने कहां की सड़कों की हालत पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है।..
सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश निदेशालय, जल निगम, निर्माण एवं परिकल्प सेवाएं, जल संस्थान इत्यादि विभाग आते हैं। मगर इन विभागों में तालमेल न होने के कारण हर साल बड़ी मात्रा में जनता का पैसा बर्बाद होता है।
कभी सीवर लाइन, तो कभी जल आपूर्ति के लिए खोदाई होती है, तो कभी अंडरग्राउंड बिजली तार, टेलीफोन तार के नाम पर सड़क को बार-बार खोद दिया जाता है। बाद में सड़क की मरम्मत के नाम पर लीपापोती करके काम ख़त्म कर दिया जाता है। ऐसे में कुछ ही दिनों में सड़क ख़त्म हो जाती है।
लोगों ने बताया कि सड़क करीब एक साल पहले बनी थी, सड़क बनने के कुछ समय बाद ही जल निगम सीवर लाइन डालने के लिए सड़क जरूरत से ज्यादा ठेकेदारों सड़कों के किनारे खुदाई करवाई गई जिसके कारण एक बरसात में ही सड़क ख़त्म हो गई और अब सड़क के नाम पर कुछ भी नहीं रह गया।