आप अपने बच्चों को खैराती स्कूल-कॉलेज में पढ़ाएंगे या फिर देश की बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी में
नदीम अख्तर
अपनी पढ़ाई-लिखाई तो हो गई। #पीएचडी चल ही रही है। और पोस्ट डॉक्टरल अपन #विदेश की किसी अच्छी यूनिवर्सिटी से करेंगे। स्कॉलरशिप लेकर।
आप अपनी सोच लीजिए। अपने बच्चों को खैराती स्कूल-कॉलेज में पढ़ाएंगे या फिर देश की किसी बड़ी सरकारी यूनिवर्सिटी में, जहां की फीस प्राइवेट यूनिवर्सिटी के बराबर होगी और सुविधाएं प्राइवेट #यूनिवर्सिटी से भी कम। सरकार का काम ना हवाई जहाज़ उड़ाना है, ना #पेट्रोल #डीजल बेचना और ना #शिक्षा देना। सो #AirIndia और #BharatPetrolium के बिकने के बाद बड़ी #सरकारी यूनिवर्सिटीज भी #PPP (Public Private Partnership) मॉडल पर चल सकती हैं या फिर ठेके पे किसी निजी कंपनी को मिल सकती हैं। ठीक वैसे ही, जैसे अभी #रेलवे #स्टेशन और #एयरपोर्ट का संचालन और रखरखाव #निजी #कंपनियों को दिया गया है।
और इसके लिए किसी एक पार्टी को दोष ना दें। #बीजेपी से पहले #कांग्रेस भी #disinvestment पे फिदा थी और बहुत कुछ बेचकर मनमोहन सिंह जी ने भी देश के लिए बहुत सारा पैसा जोड़ा था। बस यही पता नहीं चला कि वो पैसा देश के किस काम आया? बीजेपी, कांग्रेस के उसी अधूरे सपने को पूरा कर रही है। ये अलग बात है कि जब वो #विपक्ष में थी, तो निजीकरण और विनिवेश के सख्त खिलाफ थी। सत्ता में आते ही बीजेपी का #कांग्रेसीकरण हो गया।
बहरहाल, आप भविष्य में अगर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो बाप-दादा की ज़मीन, घर और जेवर बेचने को तैयार रहिए। पिछले दिनों #IIT में #MTech की फीस 10-50 फीसद नहीं, पूरे 900 फीसद बढ़ाई गई। झटका लगा?? इसे लेकर IIT के छात्रों ने जंतर-मंतर पे प्रदर्शन भी किया।
पढ़ाई-लिखाई एक प्रीमियम सुविधा है। ज्ञान का ही मोल है। और आप सोचते हैं कि आपके बच्चों को वो सस्ते में मिल जाए??!! ई ना चोलबे दादा! भीषोण संकट आछे। टका चाई टका। पैसा निकालो, डिग्री लो।