शिवाकांत अवस्थी शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेड़ारु में बीती रात अराजक तत्वों ने खेतों में लगी पुआल करीब 20 खरही...
शिवाकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेड़ारु में बीती रात अराजक तत्वों ने खेतों में लगी पुआल करीब 20 खरही को आग के हवाले कर दिया। धू-धू कर जलते पुआल के ढेर को देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई। जब तक कृषक मौके पर पहुंचते पुआल का ढेर जलकर खाक हो चुका था।
आपको बता दें कि, इस अग्निकांड में गांव के राजेश कुमार पुत्र रघुनंदन, प्रमोद कुमार पुत्र घसीटे, श्रीकृष्ण पुत्र राम लौटन, सोहनलाल पुत्र राम लौटन, राजेश पुत्र रामखेलावन, अजय पुत्र राम आसरे, माताफेर पुत्र मेड़ई, शहीदे पुत्र नासिर अली, तब्बू पुत्र नासिर अली, राम मूरत पुत्र राम फेर, शिवनंदन पुत्र शारदा सहित लोगों का पुआल जलकर खाक हो गया है।
हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल ने बताया कि, मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी। इस बाबत जब थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि, मामला संज्ञान में नहीं है अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
शिवगढ़/रायबरेली: शिवगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेड़ारु में बीती रात अराजक तत्वों ने खेतों में लगी पुआल करीब 20 खरही को आग के हवाले कर दिया। धू-धू कर जलते पुआल के ढेर को देखकर गांव में अफरा तफरी मच गई। जब तक कृषक मौके पर पहुंचते पुआल का ढेर जलकर खाक हो चुका था।
आपको बता दें कि, इस अग्निकांड में गांव के राजेश कुमार पुत्र रघुनंदन, प्रमोद कुमार पुत्र घसीटे, श्रीकृष्ण पुत्र राम लौटन, सोहनलाल पुत्र राम लौटन, राजेश पुत्र रामखेलावन, अजय पुत्र राम आसरे, माताफेर पुत्र मेड़ई, शहीदे पुत्र नासिर अली, तब्बू पुत्र नासिर अली, राम मूरत पुत्र राम फेर, शिवनंदन पुत्र शारदा सहित लोगों का पुआल जलकर खाक हो गया है।
हल्का लेखपाल अभिषेक पटेल ने बताया कि, मामला संज्ञान में है जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी जाएगी। इस बाबत जब थाना प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार विद्यार्थी से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि, मामला संज्ञान में नहीं है अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।