अमेठी से लापता युवक का शव रायबरेली में मिला
महताब खान
रायबरेली। अमेठी के तिलोई से लापता 27 वर्षीय अजय पाठक का रायबरेली के थाना हरचंदपुर में शव,बरामद हुआ है। शव के मुंह,नाक व गले पर गम्भीर चोटों के निशान, हैं। बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रायबरेली के थाना हरचंदपुर क्षेत्र के हिलगी गांव के शारदा नहर में रविवार को एक नव युवक का अर्द्ध नग्न लावारिस शव पुलिस ने बरामद किया जिसके शरीर पर सिर्फ अण्डरवियर व बनियान ही थी और शव के मुह,कान,नाक व गले पर गम्भीर चोट के निशान मौजूद थे तथा मुंह व नाक से खून निकल रहा था जो सूखकर धब्बों में तब्दील हो गया था शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि किसी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया हो वहीं रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा लावारिस शव बरामद होने की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई।
अमेठी पुलिस ने तिलोई क्षेत्र से गुमशुदा अजय पाठक के परिजनों से शव के शिनाख्त करने का संपर्क किया उसके बाद परिजन मोहनगंज पुलिस के साथ रायबरेली जिला अस्पताल की मोर्चरी हाउस पहुंचे और मोर्चरी में रखे शव की शिनाख्त गुमशुदा अजय पाठक पुत्र स्वर्गीय शम्भूनाथ पाठक उम्र 27 वर्ष निवासी राजरानीगंज मजरे बहुआ मोहनगंज जिला अमेठी के रुप मे हुई शव को देखते ही परिजनों के हांथ पैर फूल गये
वहीं रायबरेली में उलझी थाना हरचंदपुर पुलिस ने सम्बन्धित युवक के मामले में हत्या का मुकदमा दर्जकर कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।