रायबरेली: प्रसपा ने एकता दिवस के रूप में मनाया मुलायम सिंह का जन्मदिन
महताब खान
रायबरेली। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया रायबरेली की जिला इकाई द्वारा मुलायम सिंह यादव का 81वां जन्मदिन एकता दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
अली मियां चौक पर मनाया गया पार्टी के जिला अध्यक्ष आफताब अहमद उर्फ रज्जू खान एडवोकेट ने 51 किलो लड्डू और केक काटकर मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को मुलायम सिंह यादव जैसे ही नेता की जरूरत है।
उन्होंने हमेशा देशहित में राजनीति की है। कभी भी अपने उसूलों और जनहित से समझौता नहीं किया। यही कारण है कि देश के हर वर्ग और सम्प्रदाय में नेता जी लोकप्रियता के शिखर पर हैं। रज्जू खान ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी आज शिवपाल यादव के नेतृत्व मे नेता जी के उसूल और सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जनहित के मुद्दों पर बगैर किसी भेदभाव के संघर्षरत हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महिला सभा की जिलाध्यक्ष बकरीदन उर्फ शबनम, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव उर्फ मोनू पहलवान, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष अर्शी खान, जिला महासचिव अवतार सिंह मोगा, विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, जिला सचिव महमूद उल हसन उर्फ गुड्डू, राघवेंद्र यादव, शहनाज बानो, शकील पहलवान सफीक खान मोहम्मद अरशद, मोहम्मद गौस, मोनू कुरैशी, सबा परवीन, मोहम्मद फैजी, मोहम्मद वसीम उर्फ रितु, पुष्पा यादव, दुर्गा रानी आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।