ब्यूटी ट्रीटमेंट कराना पड़ा महंगा, वैक्सिंग कराने से युवती का बिगड़ा चेहरा, सैलून में किया हंगामा
कानपुर. यहां जेड स्क्वॉयर मॉल में स्थित जावेद हबीब नाम से संचालित सैलून में एक युवती को ब्यूटी ट्रीटमेंट कराना महंगा पड़ा है। वैक्सिंग के बाद युवती के चहरे पर लाल रंग धब्बे उभर आए और जलन होने लगी। जब युवती ने शीशे पर तो खुद को पहचान नहीं पाई। उसने हंगामा करना शुरू कर दिया।
युवती का आरोप है कि वैक्सिंग कर रहे कर्मी ने उसकी एक न सुनी और अपनी मर्जी से ट्रीटमेंट करता रहा। युवती ने जब इसकी शिकायत सेल्स मैनेजर से की तो उसने बदसलूकी करते हुए धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि, सेल्स मैनेजर ने जान से मारने की धमकी दी है।
शहर की रहने वाली माही सिंह सेंगर शुक्रवार को जावेद हबीब के सैलून में वैक्सिंग कराने के लिए गई थी। माही के मुताबिक, थ्रेडिंग कराने के लिए वहां पर कर्मचारी थी, उन्होंने मुझसे कहा कि आप ये वैक्सिंग करा लो तो दर्द नहीं होगा। नुकसान न करने के आश्वासन पर वैक्सिंग कराई। फिर कर्मचारी ने कहा कि आप के चहरे पर बहुत हेयर है इसे क्लीन करा लो। मैने कहा कि मुझे यह सब एक्सपेरीमेंट नहीं करना है। मेरी स्किन बहुत सेंसिटिव है। उसने कहा कि कुछ नहीं होगा यहां बहुत से लोग हैं।
जब उसने फेस पर किया तो मुझे जलन होने लगी तो मैने कहा कि आप मुझे शीशे मे फेस दिखा दो। जब मैने फेस देखा तो मेरी स्किन हट चुकी थी। मैने कहा कि मेरी स्किन हट चुकी है तो उसने कहा कि वो स्टीम किया है इस लिए ऐसा हुआ है। इसके बाद उसने कहा कि मसाज से ठीक हो जाएगा। जब उसने मसाज करने के दौरान लोशन लगाया तो मेरे फिर जलन होने लगी। जब मैने शिकायत की तो मुझसे कहने लगे की यहां कोई तमाशा मत करिए। हम आप के पैसे वापस कर देगें।
माही का कहना था कि, जैसा चेहरा मेरा पहले था वैसा ही कर के दो। सैलून की तरफ से मेरे चहरे का इलाज कराया जाए। गलत तरीके से चहरे पर वैक्सिंग की गई है और गलत केमिकल का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से चहरा खराब हुआ है।
सीओ राजेश पांडेय ने कहा- माही सिंह सेंगर ने एक प्रार्थनापत्र दिया है। जेड स्क्वायर में जावेद हबीब का सैलून है। उनका आरोप है कि गलत वैक्सिंग करने से चहरे पर दाग धब्बे आ गए हैं। यह भी आरोप है कि मैनेजर ने धमकाया है। इस प्रार्थनापत्र की जांच की जा रही है। इसके साथ आगे की कार्रवाई की जाएगी।