मेरी सलाह मान लीजिए और भाजपा को पूरे देश पर हुकूमत करने का मौका दीजिए
अमन पठान
मैंने 2017 में चुनाव आयोग को खुला खत लिखा था, उसमें मैंने कुछ समय के लिए चुनाव न कराए जाने की मांग की थी और हर राज्य में भाजपा को सरकार बनाने की आज़ादी दिए जाने की मांग की थी। भाजपा लगातार जबरदस्ती सरकार बना रही है।
विपक्ष से एक मांग है कि विपक्ष हर राज्य में भाजपा बनवा दे अर्थात एक बार चुनाव में भाजपा को अकेले चुनाव लड़ने का मौका दिया जाए। ऐसा करने से भाजपा नेता और भक्त खुश हो जाएंगे। विपक्ष चाहे तो नोटा को अपना समर्थन देकर कुछ नेताओं की दुकान हमेशा हमेशा के लिए बंद करवा सकता है।
अगर हर राज्य में भाजपा की सरकार होगी और विरोध करने वाले नेता नही होंगे तो जनता ही भाजपा नेताओं से सवाल और मरम्मत करेगी। हालांकि ऐसा संभव नही है और विपक्ष वैसे भी वेंटिलेटर पर है। कहते हैं कि मरता क्या नही करता, मेरी सलाह मान लीजिए और भाजपा को पूरे देश पर हुकूमत करने का मौका दीजिए। फिर देखिए हर गली मोहल्ले से एक ही आवाज आएगी 'बचाओ बचाओ' ये आवाज किसी न किसी भाजपा नेता की होगी?
क्योंकि भाजपा नेता इतने अहंकारी हो जाएंगे कि जनता अपने तरीके से उनके अहंकार का सर्वनाश करेगी। विपक्ष चुनाव लड़ेगा, अच्छी सीट लाएगा फिर जोड़ गांठ करेगा लेकिन सरकार भाजपा बना लेगी। इससे बेहतर है कि विपक्ष चुनाव ही न लड़े। इससे दो फायदे होंगे एक ये कि विपक्ष का चुनाव में खर्च होने वाला पैसा बच जाएगा और दूसरा ये कि जनता की समझ में भी आ जायेगा कि उनका हितैषी कौन है? खैर हमें क्या सरकार कहीं भी किसी की भी बने हमें तो सुकून से दो वक्त की रोटी मिलती रहे, चाहें घर में या फिर जेल में?