एटा में पिता ने बेटी को बनाया अपनी हवस का शिकार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
एटा। अपनी मां के साथ ननिहाल में रह रही एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ उसके सगे पिता द्वारा ही उस समय दुष्कर्म किये जाने का शर्मनाक मामला सामने आया, जब वह अपनी बीमार दादी को देखने अपने घर गयी थी। किशोरी द्वारा लौटकर अपने नाना को मामले की जानकारी देने के बाद नाना द्वारा लिखाई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव स्थित अपनी ननिहाल में रह रही इस किशोरी का घर जलेसर कोतवाली क्षेत्र में है। किशोरी बीते 18 नवम्बर 2019 को वहां अपनी बीमार दादी को देखने गयी थी। किशोरी के नाना द्वारा कोतवाली जलेसर में दर्ज कराई तहरीर में बताया गया है कि उसका आरोपित दामाद शराबी व गलत प्रवृत्ति का है। इसी के चलते उसकी बेटी अपनी दो बेटियों के साथ बीते छह वर्ष से मायके में रह रही है। जबकि उसका बेटा पिता के साथ रहता है।
नाना का आरोप है कि किशोरी अपनी काफी दिनों से बीमार दादी की पौत्री को आखिरी बार देखने की इच्छा पर बीते 18 नवम्बर को पिता के घर गयी थी। वहां जब वह रात्रि में कमरे में सो रही थी तो आरोपित पिता ने उसे धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पिता के घर से ननिहाल लौटने पर जब किशोरी ने अपनी मां व नाना को आपबीती सुनाई तो दोनों उसे लेकर जलेसर कोतवाली पहुंचे जहां आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया है।
एएसपी संजय कुमार ने बताया है कि एक पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का मामला संज्ञान में आते ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। है। आरोपित का कहना है कि बेटी मोबाइल से देर रात किसी से बात कर रही थी। इस पर डांटे जाने पर झूठा आरोप लगा रही है। मेडीकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
वहीं जलेसर कोतवाली प्रभारी महाराज सिंह भाटी के अनुसार आरोपित शराबी व आपराधिक प्रवृत्ति का है तथा कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है। किशोरी के नाना ने किशोरी की दादी को भी षड्यंत्र में शामिल होने बताया है। मामले की जांच पडताल की जा रही है।