बलरामपुर: अखिल भारतीय मुस्कान कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
इकबाल खान
बलरामपुर।जिला मुख्यालय के डीएवी इंटर कालेज में अखिल भारतीय मुस्कान कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ।जिसमे दूर दराज से आए कवियो ने श्रोताओं को खूब हँसाया।
सर्वप्रथम रायबरेली से आई कवियत्री नेहा सोनी ने माँ वाणी की वंदना सुनाकर कवि सम्मेलन की शुरुआत की।कन्नौज से आए शिवम शुक्ला ने ओज की रचना सुनाकर तालियां बटोरी।फिर हास्य कवि पंकज जोशी ने खूब हँसाया।अब बारी थी छत्तीसगढ़ के नरेंद्र धड़कन जो दर्शको को हास्य व्यंग्य से हँसने पर मजबूर किया।
रायबरेली से कवि गोबिंद ग़जब ने गीत सुनाया।बाराबंकी से मुकेश मिश्रा ने वीर रस की कविता सुनाया, बाराबंकी से निर्दोष कवि ने अवधी की रचना पढ़ी।बलरामपुर से अनिल गौड़ ने रचना सुनाई!उभरते शायर बलरामपुर के अरमान रज़ा ने बेहतरीन गज़ल सुनाई।कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने दीप प्रज्वलित कर के किया।
इस मौके पर झूमा सिंह,शफीक अहमद, मेहताब जमील, शारूख पठान,मोहिसिन रज़ा, विष्णु जी वर्मा,श्याम सिंह, संजय तिवारी एडवोकेट, मोहित श्रीवास्तव विधिक सलाहकार, मोहम्मद इखलाक ,आदिल, डाक्टर तुलसीश दुबे, अमरीश शुक्ला, डाक्टर अब्दुल मन्नान, पम्मी पांडे, डाक्टर एसपी सिंह,शैलेंद्र विक्रम सिंह,जोगेंद्र, आशीष गुप्ता, शानू, सहित कई गणमान्य लोग और दर्शक पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन का संचालन हमेशा की तरह अनिल पांडे चुलबुली ने किया।ये जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुनील श्रीवास्तव दत्त ने बताया की मुस्कान टीम के सभी सदस्य पदाधिकारी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मौजूद रहे।कवियो और पत्रकार बंधुओं ,संस्था के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया है।