अंबेडकर नगर: विज्ञापन के इंजेक्शन से हो रहा है आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का इलाज
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: भाजपा सरकार ने गरीबों को 5 लाख का फ्री उपचार देकर प्रधानमंत्री ने जो सपना देखा था उस सपने को जिले ने चकनाचूर कर दिया और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूरी तरह फ्लॉप कर दी गई है, इस संबंध में कुछ डॉक्टरों से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा फंड नहीं दिया जा रहा है फिर मरीजों का इलाज हो कैसे जब तक भुगतान नहीं करेगी तब तक इलाज होना मुश्किल है। दूसरी तरफ सरकार द्वारा आयुष्मान भारत के तहत जमकर अखबार और टीवी चैनलों पर भारी-भरकम विज्ञापन चलाए जा रहे हैं,
क्या? विज्ञापनों से होगा मरीजों का इलाज, डॉक्टरों द्वारा पूर्व में किए गए इलाज के भुगतान के लिए बजट नहीं।जिले में आयुष्मान योजना दम तोड़ती नजर आ रही है। इस समय इसका लाभ नहीं मिलने से मरीज मायूस होकर लौट रहे हैं। मरीजों का कहना है कि अस्पताल संचालक बिना वेरीफिकेशन के इलाज करने से कतराने लगे हैं। ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ गई है। छोटे -मोटे ऑपरेशन के लिए लखनऊ के लिए रेफर कर रहे हैं जो की इलाज अपने जिला अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में उपलब्ध है।
केन्द्र सरकार की ओर से गरीब तबके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले मेंं आयुष्मान योजना शुरू की है। इसके तहत जिले के निजी हास्पिटल समेत सभी शासकीय अस्पतालों का अनुबंध किया गया है। इन हास्पिटलों में गंभीर से गंभीर मरीजों का 5 लाख रूपए तक इलाज किया जाना है, लेकिन वर्तमान में आयुष्मान योजना को लेकर संबंधित कुछ डॉक्टरों ने एक नया निर्देश जारी कर दिया है।समय पर भुगतान नहीं तो इलाज नहीं।
मीडिया टीम ने सोमवार को शहर के मेडिकल कॉलेज से लेकर कुछ प्राइवेट निजी हास्पिटलोंं का जायजा लिया। देखा गया कि आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए मरीज अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं।
एक महिला ने बताया कि आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है आज ऑपरेशन के लिए महीनों चक्कर लगाना पड़ रहा है।आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते उन्हें बिना इलाज के लिए उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा। गरीब परिवार आज भी उपचार के संकट में दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।