अंबेडकर नगर: स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से किया अथितियों को मंत्रमुग्ध
गणेश मौर्य
अम्बेडकर नगर-युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन विकासखण्ड अकबरपुर के अम्बेडकर हॉल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला युवा कल्याण अधिकारी-जगन्नाथ प्रसाद पांडेय, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी-अखंड प्रताप, बीडीओ-सविता सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी-अमरनाथ सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि जो भी प्रदर्शन आप मंच पर कर रहे हैं उसको आप सभी अपने जीवन में भी उतारिए, उन्होंने आगे कहा की ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम आपकी प्रतिभा को निखारता है।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न विधाओं जैसे-लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, बांसुरी वादन, सितार, गिटार, हारमोनियम एवं तबला वादन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें मंडल स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता के लिए साक्षी पांडेय एवं समूह का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता का संचालन प्रख्यात कवि तारकेश्वर मिश्र 'जिज्ञासु' ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का मूल्यांकन कार्य लोकगायिका प्रतिमा यादव व स्वरांजलि संगीत महाविद्यालय के संस्थापक अनुराग श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पर्यावरणीय समिति सदस्य राजन सुमन, प्रवीण कुमार गुप्त, बी0एन0 इंटर कॉलेज के राजेन्द्र, पूर्व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नंदलाल भारती, वीरेंद्र सिंह, पन्तलाल, सूर्यनाथ, दिलीप, रामानंद पांडेय, रामसागर मौर्य, सृष्टि, श्वेता व सुमेधा उपस्थित रहे।