गाय का जन्मदिन मनाता है ये मुस्लिम परिवार
उत्तर प्रदेश के एक मुस्लिम परिवार ने ऐसा काम किया जिसे सुनकर हिंदु भी प्रेरित होंगे. हम आपको बताते है, हापुड़ के उस मुस्लिम परिवार के बारे में जो इस समाज में अनोखी एक अनोखी मिसाल पेश की हैं. सिकंदर गेट कॉलोनी के रहने वाले इस परिवार ने एक साल पूरा चुकी गाय का जन्मदिन मनाया। इतना ही नहीं परिवार वालों ने इस इस गाय का जूली रखा हैं.
एक इंग्लिश समाचार के मुताबिक के मुस्लिम परिवार ने अपनी लाड़ली गाय जूली के जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए खास इंतजाम किया। जन्मदिन के अवसर पर परिवार ने 10 किलो का विदआउट एग केक मंगवाया गया और बाद में जूली को बर्थेडे कैप भी पहनाया गया।
इस अवसर पर परिवार ने अपने खास मेहमानों को भी इनवाइट किया और उन्हें केक और मिठाई खिलाई. जिस तरह से वे अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं वैसे ही उन दोनों का भी ख्याल रखते हैं. जब जूली के जन्मदिन का समय आया तो वे कुछ बड़ा करना चाहते थे. इसके लिए वे पहले से योजना बनाने लगे और जन्मदिन के लिए 100 से अधिक लोगों को निमंत्रित किया।
उन्होंने बताया कि जन्मदिन के लिए बिना अंडे वाला वनीला केक का ऑर्डर दिया था. गेस्ट जूली के लिए के लिए उपहार भी लेकर आए थे. जूली को फल काफी पसंद है इसलिए उनके दोस्त तरबूज और केला लेकर आए थे. जूली के जन्मदिन पार्टी पर 40 हजार रुपए खर्च किए गए.
यह परिवार लगभग 40 सालों से गाय पाल रहा है. इस परिवार ने 2008 से गौ वंश के नामकरण और जन्मदिन मनाने की एक परंपरा सी चल पड़ी। यकीनन इस मुस्लिम परिवार ने जो किया बाकई काबिले तारीफ है, जहां कई मुस्लिम गाय के मांस को अपनी अजीविका मानते हैं, वहीं ये परिवार अपनी जूली को अपने परिवार का सदस्या मानते हैं और इसे पूजते भी हैं.